टीवी की मशहूर अभिनेत्री तोरल रसपुत्र का आज जन्मदिन है. बता दे कि, तोरल का जन्म 26 दिसम्बर 1987 अंजेर (कच्छ) मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. तोरल को 'अर्थ' फिल्म में स्मिता पाटिल का निभाया रोल काफी पसंद है.
ख़ास बात यह है कि, तोरल 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' तोरल की पसंदीदा फिल्म है जिसे वो कई बार देख चुकी है और हर बार उन्हें बहुत अच्छी लगती है. तोरल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2007 में की थी. तोरल 'यह धूम मचाओ धूम' में प्रियंका, 'यहाँ के हम सिकंदर' में राइमा, 'रिश्तों की डोर' में शाइना, 'केसरिया बालम आवो हमारे देस' में रसाल और 'एक नई छोटी सी जिंदगी' में ईशा का किरदार निभा चुकी हैं.
इसके अलावा तोरल ने 'बालिका वधू' में आनंदी शिवराज शिखर का मुख्य किरदार निभाया है. इसके बाद तोरल एक कॉमेडी प्ले 'आई लव यू टू' में नजर आई.
इस शो को लेकर तोरल ने बताया कि, "पहली बार थियेटर में काम करके मैं बहुत एक्साइटेड हूं. हितेन और फाल्गुनी समेत मेरे ज्यादातर को-स्टार्स थियेटर से जुड़े हैं और मेरी मदद कर रहे हैं. शुरुआत मैं काफी नर्वस थी, लेकिन इतने अनुभवी स्टार्स के साथ काम कर अब मैं अच्छा महसूस कर रही हूं. आशा करती हूं कि ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा."
ये भी पढ़े
इस बात से बहुत खुश है रुपांजना मित्रा
इसलिए शार्ट नहीं पहनती दीपिका चिखलिया
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर