होली से ठीक एक दिन पहले होलिका दहन मनाया जाता है। जी हाँ और होलिका दहन को कई जगहों पर छोटी होली भी कहा जाता है। आप सभी को बता दें कि छोटी होली के दिन मैदान में एक जगह लकड़ी, पुआल, कंडा और अन्य कई प्रकार की चीजें एकत्र की जाती हैं। उसके बाद शुभ मुहूर्त में इन्हें जलाया जाता है। वहीं आप सभी जानते ही होंगे होली का त्योहार असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। जी हाँ और होलिका दहन के दिन लोग एक-दूसरे को रंग, गुलाल-अबीर लगाने के साथ ही इस खास दिन की बधाई भेजते हैं। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं खास संदेश जो आप अपने अपनों को भेज सकते हैं और होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
जिस तरह होलिका
जलकर हो गई थी राख,
उसी तरह आपके जीवन के मिट
जाए सारे कष्ट और पाप.
होलिका दहन की शुभकामनाएं