1- हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकमानाएं
2- बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जयंती की शुभकमानाएं
3- भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.
हनुमान जयंती की शुभकमानाएं
4- प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी.
हनुमान जयंती की शुभकमानाएं
5- आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की ,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की
6- जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम.
हनुमान जयंती की शुभकमानाएं
7- बजरंग जिनका नाम है।
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभकामनाओं के साथ
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ
8- जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन.
हनुमान जयंती की शुभकमानाएं
9- जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन, भगवन ज्योत हम जलाते हैं.
हनुमान जयंती की शुभकमानाएं
10- अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन.
हनुमान जयंती की शुभकमानाएं
11- बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है.
हनुमान जयंती की शुभकमानाएं
12-करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं.
हनुमान जयंती की शुभकमानाएं
13- हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.
हनुमान जयंती की शुभकमानाएं
14- हनुमान लिपट जाये राम के चरण में
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा है
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है.
हनुमान जयंती की शुभकमानाएं
15- पहने लाल लंगोटा
हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश.
हनुमान जयंती की शुभकमानाएं
16- करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते
नंगे पग तेरे दर पर सब आते.
हनुमान जयंती की शुभकमानाएं
17- लाल रंग है तन
में श्री राम बसे उनके मन में
प्रेम गीत गए जो नाम राम का
है हनुमान वो जो झुके राम के चरण में
आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामना
18- सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं.
हनुमान जयंती की शुभकमानाएं
19- आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
20- हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.
हनुमान जयंती की शुभकमानाएं
हनुमान जी को बहुत प्रिय हैं केसरिया बूंदी लड्डू, आज ही बनाए घर पर
चाहिए नौकरी तो हनुमान जंयती के दिन जरूर करें यह उपाय
हनुमान जयंती: इस बार बन रहा है शुभ संयोग, गलती से भी ना करें यह काम