1- महावीर जयंती की शुभकामनाएं
2- क्रोध को शांति से जीते,
दुष्ट को साधुता से जीते
कृपण को दान से जीते
असत्य को दान से जीते
असत्य को सती से जीते
महावीर जयंती मंगलमय हो
3- खुद पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है।भगवान महावीर
महावीर जयंती की सभी को शुभकामनाएं
4- तू करता तो वो है जो तू चाहता है;
पर होता तो वो है जो मैं चाहता हूँ;
इसलिए तू वो कर जो मैं चाहता हूँ;
और फिर वो होगा जो तू चाहता है।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
5- महावीर स्वामी मेरे भगवान हैं;
जिनेन्द्र की वाणी में मेरा विश्वास है;
नवकार मंत्र मेरे प्राण हैं;
यह जैन धर्म महान है।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!
6- अगर किसी से कुछ सीखा है तो
इन लोगो से सिखा
सेवा:श्रवण से
मर्यादा:राम से
अहिंसा:बुद्ध से
मित्रता:क्रिशन से
लक्ष्य:एकलव्य से
दान:कर्ण से
और तपस्या:महावीर से
हैप्पी महावीर जयंती
महावीर जयंती मुबारक हो!
7- महावीर जिनका नाम है
पालीताना जिनका धाम है
अहिंसा जिनका नारा है
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख
प्रणाम हमारी है
8- त्याग ना करे, वो पीर नहीं होता;
बरसों की तपस्या का फल है;
वरना ऐसा कोई महावीर नहीं होता।
9- ”सत्य” ”अहिंसा” धर्म हमारा,
”नवकार” हमारी शान है,
”महावीर” जैसा नायक पाया….
”जैन हमारी पहचान है.”
जय महावीर जयंती!
10- सुख में और दुःख में, आनंद में और कष्ट में,
हमें हर जीव के प्रति वैसी ही भावना रखनी चाहिए
जैसा की हम अपने प्रति रखते हैं।
11- अरिहंत की बोली
सिद्धों का सार
आचार्यों का पाठ
साधुओं का साथ
अहिंसा का प्रचार
मुबारक हो आपको महावीर जयंती का त्योहार
12- भगवान महावीर को खोजने हम कहा जायेंगे;
बिना ठिकाने के उनको हम कहा पाएंगे;
करो भक्ति तुम चंदना जैसी बंधुओ;
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।
भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं
13- सिद्धों का सार,
आचार्यों का पाथ,
साधुओं का साथ,
अहिंसा का प्रचार,
यही है भगवान महावीर का सार।
14- जीव हत्या ना करें, किसी को ठेस न पहुचांयें! अहिंसा ही सबसे महान धर्म है।
सभी जीवों के प्रति सम्मान अहिंसा है।
प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदपूर्ण है, आनंद बाहर से नहीं आता।
शांति और आत्म-नियंत्रण अहिंसा है।
15- जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन,
उनकी राह पे चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन।
सभी को महावीर जयंती की बधाई!
16- आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है।
असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं,
वो शत्रु हैं क्रोध, घमंड , लालच, आसक्ति और घृणा
17- धर्म में दिखावा नहीं होना चाहिए
क्योंकि दिखावे से सदा दुख होता है
ऐसे अनमोल विचार थे भगवान महावीर के
महावीर जयंती के इस पावन पर्व पे
आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं
18- मनुष्य के दुखी होने की वजह खुद की गलतिया ही है
जो मनुष्य अपनी गलतियों अपर काबू पा सकता है
वही मनुष्य सच्चे सुख की प्राप्ति भी कर सकता है!
भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं
19- हे भगवान महावीर!
तू करता वो है जो तू चाहता है
पर होता है वो जो मैं चाहता हूं
तू वो कर जो मैं चाहता हूं
फिर वो होगा जो तू चाहता है
20- आपको और आपके परिवार को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
कैसे मिली थी भगवान महावीर को तीर्थंकर की उपाधि? जानिए इतिहास
टालीवुड आगामी फिल्म bathuku busstand का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़
इंटरनेट मीडिया पर कोरोना की 'फेक न्यूज़' को लेकर सरकार ने जारी किया अलर्ट