महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Share:

1- महावीर जयंती की शुभकामनाएं

2- .क्रोध को शांति से जीते,
दुष्ट को साधुता से जीते,
कृपण को दान से जीते,
असत्य को दान से जीते,
असत्य को सती से जीते.
महावीर जयंती मंगलमय हो

3- महावीर स्वामी मेरे भगवान हैं;
जिनेन्द्र की वाणी में मेरा विश्वास है;
नवकार मंत्र मेरे प्राण हैं;
यह जैन धर्म महान है।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

4- महावीर जिनका नाम है
पलिताना जिनका धाम है
अहिंषा जिनका नारा है
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख
प्रणाम हमारी है

5- त्याग ना करे, वो पीर नहीं होता;
बरसों की तपस्या का फल है;
वरना ऐसा कोई महावीर नहीं होता।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

6- ”सत्य” ”अहिंसा” धर्म हमारा,
”नवकार” हमारी शान है,
”महावीर” जैसा नायक पाया….
”जैन हमारी पहचान है.”
जय महावीर जयंती

7- अरिहंत की बोली
सिद्धों का सार
आचार्यों का पाठ
साधुओं का साथ
अहिंसा का प्रचार
मुबारक हो आपको महावीर जयंती का त्‍योहार

8- भगवान महावीर को खोजने हम कहा जायेंगे;
बिना ठिकाने के उनको हम कहा पाएंगे;
करो भक्ति तुम चंदना जैसी बंधुओ;
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।

9- जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन,
उनकी राह पे चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन।
सभी को महावीर जयंती की बधाई!

10- महावीर जयंती के इस पावन प्रव पे
आपको और आपके पुरे परिवार को
मेरे और मेरे परिवार की तरफ से 
महावीर जयंती की बधाई

रूस से तेल खरीदने पर विदेश मंत्री ने दिया ऐसा जवाब, शिवसेना सांसद भी करने लगीं तारीफ

कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -