Happy Navratri 2020 : नवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ

Happy Navratri 2020 : नवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ
Share:

1- नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

2- माता रानी वरदान ना देना हमे !!

बस थोडा सा प्यार देना हमे !!

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा !!

एक बस यही आशीर्वाद देना हमे !!

शुभ नवरात्रि

3- माता का जब पर्व है आता;

ढेरों खुशियां साथ है लाता;

इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे;

जो कुछ आपका दिल है चाहता।

शुभ नवरात्रि

4-  मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,

मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,

माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें!

शुभ नवरात्रि

5- सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस मां के चरण में,

हम हैं उस मां के चरणों की धूल,

आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!

शुभ नवरात्रि

6- सुबह सुबह लो मां का नाम,

पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम!

शुभ नवरात्रि

7- जननी है वो तो वो ही काली,

दर पर उसके ना रहता,

किसी का दामन खाली!

शुभ नवरात्रि

8- हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी

होगी अब मन की हर मुराद पूरी,

हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी. शुभ नवरात्रि

9- जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ,

मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं

रुक मैं अभी आती हूँ। शुभ नवरात्रि

10- जब जब याद किया तुझे ए माँ

तूने आँचल में अपने आसरा दिया।

कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया। शुभ नवरात्रि

11- इन नवरात्रों में

उपवास अन्न का ही नहीं

बल्कि बुरे विचारों का भी करें. शुभ नवरात्रि

12- ॥ॐ श्री दुर्गे नमः॥ 

जयकारा शेरावाली दा ।

बोल साँचे दरबार की जय॥

आप सभी को नवरात्री की बहुत बहुत बधाई हो॥

13- “या देवी सर्वभूतेषु

दुर्गा रुपेण संस्थिताः।

नमस्तस्यै

नमस्तस्यै नमस्तस्यै

नमो नमः।

।ॐ श्री दुर्गे नमः।

आपको नवरात्रि की शुभकामनाएँ।

14- माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं

माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं

माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं..

माँ तेरी आराधना में शांति हैं..

शुभ नवरात्रि

15- दुर्गा माता का है आया त्योहार

खुश रहे सदा आपका परिवार

माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर

फूले फले सदा आपका परिवार। शुभ नवरात्रि

16- नवरात्रों पर

माँ का व्रत रखने से पहले

अपनी माँ से पूछ लेना

“माँ क्या हाल है

कुछ चाहिए तो नही “

माँ व्रत रखने से ज्यादा

आशीष दे देंगी

शुभ नवरात्री

17- जगत पालन हार हैं माँ,

मुक्ति का धाम हैं माँ

हमारी भक्ति का आधार हैं माँ,

हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ. शुभ नवरात्रि

18- प्यार का तराना उपहार हो,

खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,

ना रहे कोई गम का एहसास

ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!! शुभ नवरात्रि

19- पग-पग में फूल खिले,

ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,

कभी ना हो दुखों का सामना,

यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना

20- लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो,

और माँ दुर्गा के आशीर्वाद

से आपके जीवन में

प्रकाश ही प्रकाश हो.

शुभ नवरात्रि

आखिर क्यों इस बार 35 दिन देर से शुरू होगी दुर्गा पूजा?

दर्शन पर रोक, चार फुट से छोटी मूर्तियां..... दुर्गा पूजा के लिए गाइडलाइन जारी

कंगना संग पंगा लेकर 'हलकट जवानी' पर जमकर नाचे संजय राउत, जानिए वायरल वीडियो का सच

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -