भाजपा ने आम आदमी पार्टी की उत्सुकता पर कसा तंज, पोस्टर लगाकर दिया जवाब

भाजपा ने आम आदमी पार्टी की उत्सुकता पर कसा तंज, पोस्टर लगाकर दिया जवाब
Share:

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को घेरने की अपनी मुहिम तेज कर दी है. आप ने भाजपा के सात नेताओं को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताते हुए सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. इसके लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर भी लगाए गए हैं. हालांकि इसके साथ ही आप ने सवाल किया है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा.

भारत से गाय चुराकर ले जा रहे बांग्लादेशी मुस्लिम, पशु तस्करी को लेकर BSF ने किया बड़ा खुलासा

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली चुनाव के लिए ताल ठोंक रही आप की मंशा है कि भाजपा अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित कर दे. आप मानकर चल रही है कि ऐसा होने पर उनके लिए चुनाव लड़ना रणनीतिक तौर पर आसान हो सकता है. 2015 के चुनाव में भाजपा की तरफ से किरण बेदी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से आप को फायदा हुआ था. अरविंद केजरीवाल के चेहरे के सामने उनका अभियान रंग नहीं ला सका था.

देहरादूनः भाजपा सरकार पर कांग्रेस का बड़ा हमला, आम जनता के मुद्दे पर घेरा

चुनावी तैयारी और रणनीति के तहत आप इस बार भी भाजपा पर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए दबाव बना रही है. बीच-बीच में आप के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से कभी सांसद विजय गोयल तो कभी प्रवेश वर्मा व विजेंद्र गुप्ता का नाम उछाला जाता है. इसी कड़ी में नए साल की शुभकामना संदेश जारी करते वक्त आप ने सात नेताओं को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की बधाई दी है. बृहस्पतिवार को इसके लिए अलग-अलग इलाकों में आप ने पोस्टर लगाए हैं. इसमें लिखा है कि भाजपा के सातों मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को नए साल की बधाई. इसमें मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, विजय गोयल, डॉ हर्षवर्धन, विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा और हरदीप सिंह पुरी के नाम शामिल हैं. पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई तस्वीर के साथ पूछा गया है कि सवाल यह है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कौन लड़ेगा?

नागरिक कानून के समर्थन में मुंबई से निकला बाइक रैली का काफिला दिल्ली पहुंचा, इस तरह किया गया स्वागत

सिर पर ऐसी चढ़ी PUBG की खुमारी, कि साइकिल चोर बन गया 19 वर्षीय पुजारी

गृह मंत्री अमित शाह की रैली में हुयी भारी चूक, कई सवालों के जवाब जांच के दौरान आये सामने

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -