रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Share:

1- रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

2- बहन वो होती है जो माँ और दोस्त दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है।

3- “रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार हैं जिसे भाई अपने बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता हैं।”

4- “बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है!”

5- “दोस्त आते और जाते हैं, लेकिन तुम मेरे प्यारे भाई, हमेशा मौजूद होते हो!”

6- यह राखी की डोर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाने का काम करती है।

7- “चन्दन की डोरी फूलों का हार, आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार, जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार…”

8- “बहन चाहे दूर भी हो तोह भी कोई गम नहीं होता, उसका प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।”

9- “कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।”

10- “राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर”

11- फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हज़ारो में मेरी बहना है, सारी उम्र हमें संग रहना है।

12- रेशम की डोरी फूलों का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार,

बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार।

13- याद है हमारा वो बचपन,

वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,

यही होता है भाई – बहन का प्यार,

और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है

रक्षा बंधन का त्यौहार|

14- आया राखी का त्यौहार,

छाई खुशियों की बहार,

एक रेशम की डोरी से बाँधा,

एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|

15- साथ पले और साथ बड़े हुए,

खूब मिला बचपन में प्यार,

भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,

आया राखी का त्यौहार

16- राखी का त्यौहार था

राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,

भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,

बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो”

17- राखी के इस पवित्र धागे में है बाँधा,

ढेर सारा स्नेह, ढेर सारा प्यार

और असीम लाड-दुलार

राखी पर दूं यही अहीश

सदा खिला रहे तुम्हारा संसार!

18- रिश्ता है जन्मो का हमारा,

भरोसा का और प्यार भरा,

चलो इसे बांधे भईया

राखी के अटूट बंधन में

19- भईया मेरे राखी के बन्धन को निभाना

भईया मेरे छोटी बहन को न भूलाना

देखो ये नाता निभाना, निभाना

भईया मेरे…

20- बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है

तुम खुश रहो हमेशा यही सोगात माँगा है

महाराष्ट्र में रविवार से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए क्या है अनुमति और क्या नहीं?

इंदौर: शादी के 8 साल बाद किसी और को दिल दे बैठी पत्नी, पति ने करवा दी शादी

रुबीना दिलैक ने बदला अपना हेयरस्टाइल, नए लुक पर फिदा हुए फैंस

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -