1-रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
2- फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हज़ार किलो की मेरी बहना है
3- कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।
4- राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर
5- ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
6- आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
7- साथ पले और साथ बढ़े हैं, खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार
8- चन्दन की डोरी ,फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार ,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
9- बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..
10- सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज
आप सदा खुश रहो।