1- रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
2- श्री रामचंद्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणम्।
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम्।
रामनवमी की शुभकामनाएं
3- राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी।
रामनवमी की शुभकामनाएं
4- मन राम का मंदिर है,
यहां उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा,
बस राम को थामे रखना!
रामनवमी की शुभकामनाएं
5- रामनवमी के दिन श्रीराम ने लिया था अवतार,
बुराइयों से लड़ने के लिए,
इसलिए इस दिन को सार्थक बनाएं,
अपने अंदर के अहंकारी रावण को मिटाएं,
रामनवमी की शुभकामनाएं
6- जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है
रामनवमी की शुभकामनाएं
7- आज प्रभु राम ने लिया था अवतार,
जैसे संत सौम्य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
रामनवमी की शुभकामनाएं
8- मेरे प्रभु राम
जिनका अयोध्या है धाम
ऐसे रघुनंदन को
आपको और आपके परिवार समेत
आप सबको राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
9- नवमी तिथि मधुमास पुनीता, शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता, मध्य दिवस अति शीत न घामा, पवन काल लोक विश्रामा। रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
10- राम अपनी कृपा से मुझे भक्ति दे; राम अपनी कृपा से मुझे शक्ति दे; नाम जपता रहूँ कर्म करता रहूँ; हे प्रभु तन से सेवा करूँ मन से संयम करूँ। सदा ही तेरे चरणों में रहूँ। रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं