लखनऊ: आज रामनवमी है या महानवमी? आप सोच रहे हैं कि हम यह प्रश्न क्यों पूछ रहे हैं, मगर ट्विटर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के एक ट्वीट पर हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, इन दोनों नेताओं ने आज महानवमी पर व्यक्तियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दे दी। हालांकि दोनों ने अपना ट्वीट हटा लिया है।
दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज ट्वीट करके बताया, 'आपको एवं आपके परिवार को रामनवमी की अनंत मंगलकामनाएं!'। अखिलेश ने जैसे ही ट्वीट किया, वैसे ही यूजर्स ने ट्रोल करना आरम्भ कर दिया। थोड़ी देर पश्चात् अखिलेश ने ट्वीट को हटाकर नया ट्वीट किया- 'आपको एवं आपके परिवार को महानवमी की अनंत मंगलकामनाएं!'
वही अखिलेश यादव के ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी यूपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के हैंडल से ट्वीट किया गया- 'जिस अखिलेश यादव को यह तक नहीं पता कि रामनवमी तथा महानवमी में क्या अंतर है, वो 'राम' एवं 'परशुराम' की बात करते हैं।।। जनता को मत पहनाइए 'टोपी', वह आप पर अधिक अच्छी लगती है।।।' वहीं, भारतीय जनता पार्टी नेता अमित मालवीय ने बताया, 'रामनवमी का त्यौहार चैत्र मास में मनाया जाता है, शारदीय नवरात्रों में महानवमी होती है, जो मां दुर्गा की भक्ति का दिन है, तत्पश्चात, विजयादशमी मतलब जिस दिन प्रभु राम रावण का वध करते हैं, आता है, यही होता है जब कार सेवकों पर गोली चलाने वाले, चुनाव आते ही हिंदू बनने का ढोंग करने लगते हैं।'
दक्षिणी ताइवान में लगी भयंकर आग, 25 लोगों की गई जान
सुरक्षा अभियानों में मारे गए 108 आतंकवादी
नवाब मलिक का बड़ा बयान, बोले- मेरे दामाद को फंसाने की कोशिश कर रही है NCB...