अाखिरकार अभिनेता नवाजुद्दीन की फिल्म 'हरामखोर' को रिलीज के लिए हरी झंडी मिल ही गई। लंबे समय से यह फिल्म सेंसर में अटकी हुई थी। अब ट्रिब्यूनल ने इसे पास कर दिया है। बड़ी बात तो यह है कि इसे यू/ए सर्टिफिकेट मिला है, जिसका साफ मतलब यह है कि फिल्म को सिर्फ वयस्कों के लिए नहीं समझा गया है।
यह फिल्म एक टीचर और उसकी टीनएज स्टूडेंट के रिश्तों की कहानी है। यह खबर हमने आपको पहले ही दे दी थी। फिल्म की हीरोइन श्वेता त्रिपाठी हमें अाठ दिसंबर को ही बता दिया था कि यह 2017 की शुरूअात में रिलीज हो सकती है। 'हरामखोर' की रिलीज डेट 13 जनवरी तय की गई है।
इस बाबत फिल्म की अभिनेत्री श्वेता ने बताया था 'आप कल्पना नहीं कर सकते कि कितनी खुश हूं। कब से चाहती थी कि 'हरामखोर' रिलीज हो। उम्मीद कर रही हूं 2017 में इसकी रिलीज से काफी हंगामा मचने वाला है। नवाज साथ हों तो कोई भी फिल्म बड़ी हो जाती है। इसलिए मेरी तमन्ना थी कि जल्द से जल्द लोग 'हरामखोर' को देखें।'
ये वो पांच वजहे जो ‘दंगल’ को बनाती है ‘सुल्तान’ से बिल्कुल अलग....