मुंबई. नस्लीय भेदभाव का एक और मामला सामने आया है और यह हादसा किसी और के साथ नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ हुआ. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जेट एयरवेज के विदेशी पायलट पर नस्लीय कमेंट करने और एक महिला के साथ हाथापाई करने का आरोप लगाया है. हरभजन ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए पायलट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
एयरलाइन ने इस मामले पर माफ़ी मांगी है और पायलट को ड्यूटी से हटा दिया है. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस घटना का खुलासा ट्वीट्स के माध्यम से किया. उन्होंने कहा कि जेट एयरवेज के पायलट बर्न्ड हॉसलिन ने मेरे एक भारतीय साथी को गाली देते हुए कहा मेरी फ्लाइट से बाहर चले जाओ.
हरभजन ने यह भी कहा कि न सिर्फ उसने नस्लीय कमेंट किया बल्कि एक महिला के साथ हाथापाई भी की और एक दिव्यांग को गाली भी दी. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, जेट एयरवेज ने इस घटना के सम्बन्ध में कहा कि हमने मेहमान से माफ़ी मांगी है और उन्हें जाँच के नतीजे के बारे में भी बताएंगे. घटना के दिन से ही उक्त पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है.
ये भी पढ़े
बेटी को देखकर मैदान के अंदर से हरभजन ने हिलाया हाथ
इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है : रोहित शर्मा
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के आठ एम्बेसडरों में शामिल हरभजन