नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में एक परिवर्तन को लेकर विवादों में रही. दुबई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के बीच में ही टीम प्रबंधन ने कप्तान चेंज कर दिए. दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ी जिसके बाद इंग्लैंड के दिग्गज ऑयन मॉर्गन को कमान सौंपी गई. शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम ने इस बार की नीलामी में अपनी बैटिंग को सशक्त करने का काम किया है. धुरंधर गेंदबाजों की मौजूदगी वाली इस टीम में संतुलन बनाने का काम मजबूत बल्लेबाजी ही कर सकती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जिस टीम को गौतम गंभीर ने दो बार IPL विजेता बनाया था, वो 14वें सीजन में लीग के इतिहास की तीसरी सबसे सफल टीम के तौर पर प्रदर्शन करने में कामयाब रहेगी या इस बार भी कुछ हाथ नहीं लगेगा. देखिए कोलकाता नाइटराइडर्स के रिटेन किए गए और नीलामी में खरीदे गए प्लेयर्स की पूरी सूची.
रिटेन प्लेयर्स : ऑयन मॉर्गन, शिवम मावी, संदीप वॉरियर, कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक, पैट कमिंस, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, लॉकी फग्युर्सन, प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, टिम सीफर्ट, कमलेश नागरकोटि, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, राहुल त्रिपाठी.
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी
1. शाकिब अल हसन, 3.2 करोड़ रुपये
2. हरभजन सिंह, 2 करोड़ रुपये
3. बेन कटिंग, 75 लाख रुपये
4. करुण नायर, 50 लाख
5. पवन नेगी, 50 लाख रुपये
6. वैभव अरोड़ा, 20 लाख
7. वेंकटेश अय्यर, 20 लाख रुपये
8. शेल्डन जैकसन, 20 लाख
IPL ऑक्शन 2021: क्या अर्जुन तेंदुलकर की नीलामी के लिए बदले गए नियम ? उठ रहे सवाल
IPL ऑक्शन 2021: 5.25 करोड़ में बिक़े 'शाहरुख खान', प्रीति जिंटा ने लगाई कीमत