टीम इंडिया के अनुभवी और स्टार स्पिनर हरभजन सिंह खुद का चैम्पियंस ट्रॉफी में सिलेक्शन नहीं होने पर भड़के हुए नजर आए. उन्होंने इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया. हरभजन सिंह ने कहा कि उन्हें चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम चयन मामले में धोनी जैसी तरजीह नहीं मिली है. हरभजन सिंह ने कहा कि वह भी धोनी की तरह ही अनुभवी और सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं, लेकिन मेरे अनभुव और वरिष्ठता पर विचार नहीं किया गया.
हरभजन सिंह ने इसके अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी में गौतम गंभीर का सिलेक्शन न होने को लेकर भी सवाल उठाए. हरभजन ने कहा कि गौतम गंभीर ने हाल में काफी रन बनाए हैं, लेकिन उनके नाम पर भी विचार नहीं किया गया. यह सही नहीं है. गौरतलब है कि समय-समय पर धौनी की फॉर्म पर भी सवाल उठते रहे है.
धौनी ने इसी साल की शुरुआत टीम इंडिया की वनडे और टी-20 कप्तानी छोड़ी थी. बता दे कि हरभजन सिंह भारतीय टीम की ओर से टेस्ट में 417, वनडे में 269 और टी-20 में 25 विकेट ले चुके हैं.
टीम इंडिया ने की तेज गेंदबाजी कोच की मांग, हरभजन ने सुझाया जहीर का नाम