हरभजन ने कहा- 'कोरोना वैक्सीन की जरूरत है क्या', ट्रोलर्स बोले- 'चरस पीते हो क्या'

हरभजन ने कहा- 'कोरोना वैक्सीन की जरूरत है क्या', ट्रोलर्स बोले- 'चरस पीते हो क्या'
Share:

कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार सभी को है। सभी जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन आने का इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में अब वैक्सीन को लेकर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक ट्वीट किया है जिसके कारण वह चर्चाओं में हैं। जी दरअसल अपने ट्वीट के चलते वह ट्रोल हो गए हैं। वहीं कई यूजर्स ने उन्हें खरी खोटी सुना दी है। भारतीय ऑफ स्पिनर ने हाल ही में अपने ट्वीट में लिखा है ''फाइजर और बायोटेक वैक्सीन की ऐक्सूरेसी- 94 % मोडेर्ना वैक्सीन- 94।5% ऑक्सफर्ड वैक्सीन- 90%भारत में रिकवरी दर (बिना वैक्सीन)- 93।6% क्या हमें वास्तव में वैक्सीन की जरूरत भी है?''

उनके इसी ट्वीट के चलते वह लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। अब लोग उन्हें खरी खोटी सुनाने में लगे हुए हैं। उनके ट्वीट को देखकर एक यूजर ने लिखा है, 'जब भारतीय बल्लेबाज 350 रन चेज कर सकते हैं तो फिर हमें स्पेशलिस्ट गेंदबाजों की क्यों जरूरत पड़ती है, पार्ट टाइम गेंदबाज से भी काम चल सकता है, जब स्पिनर गेंदबाजी कर रहा होता है तो हम पैड क्यों लगाते हैं, हमारी हड्डियां इतनी मजबूत होती तो हैं।'

इसी के साथ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ''ऐसे बेवकूफी भरे ट्वीट ना किया करें। अगर किसी विमान के पांच प्रतिशत भी क्रैश होने का खतरा है तो क्या आप उसमें सवार होंगे? 93।6% रिकवरी रेट का मतलब है कि 6।4% गंभीर बीमार या फिर मर सकते हैं। अब 1।4 बिलियन आबादी का 6।4% जोड़ लीजिए। गणित लगाइए और ट्वीट करने से पहले विज्ञान जान लीजिए।'' वहीं एक यूजर ने तो उनसे यह तक पूछ डाला है- 'चरस पीते हो क्या।।।?' इसके अलावा भी कई लोगों ने हरभजन के ट्वीट को गलत बताया है।

माँ नहीं दे रही रही पापा को तलाक, बेटे ने कर डाला ये काम

ट्विटर ने जातीयता को शामिल करने के लिए अभद्र भाषा के नियमों का किया विस्तार

अमित शाह से मिले पंजाब के CM, कहा- 'जल्द कोई हल निकलना चाहिए'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -