हार्दिक सीडी कांड : ओछी राजनीति की दखलंदाजी

हार्दिक सीडी कांड : ओछी राजनीति की दखलंदाजी
Share:

गुजरात में पटेलों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे अनामत आंदोलन के उग्र नेता हार्दिक पटेल की सेक्स सीडी का मामला दो दिनों से सुर्ख़ियों में है.हालाँकि हार्दिक ने ऐसी सीडी जारी करने की आशंका पहले ही ज़ाहिर कर दी थी .उधर भाजपा के नेताओं ने भले ही अपनी ओर से ऐसी किसी सीडी के लीक किए जाने से इंकार किया हो, लेकिन शंका के बादल अभी भी छाए हुए हैं,क्योंकि इस डिजिटल युग में ऐसे कारनामों का कोई अंत नहीं है और न ही अंतहीन बहसों का.

इस सीडी कांड को लेकर जो राजनीतिक प्रतिक्रिया अपेक्षित थी,वैसी नजऱ नहीं आई .इससे हार्दिक विरोधियों का मकसद तो पूरा नहीं हुआ,बीजेपी की जीत में भी अड़चन आती दिख रही है ,क्योंकि , 22 साल से गुजरात में शासन कर रही भाजपा ने  राज्य को एक आदर्श राज्य की तरह भले ही पेश किया हो, लेकिन पटेल समुदाय के असंतोष का व्यापक समाधान नहीं निकाल पाई .वहीँ दलित तबके को कभी गाय तो कभी गरबा देखने के कारण पिटाई के साथ हत्या तक का दंड दिए जाने से हार्दिक ही नहीं दलित नेता जिग्नेश मेवानी भी भाजपा को हराने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.गुजरात मॉडल की कई कमजोरियां कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए भी हथियार बन गई है .विरोध के लिए जीएसटी और नोटबंदी का मुद्दा तो कांग्रेस के पास है ही. कुल मिलाकर इस बार के चुनाव में भाजपा की जीत आसान नहीं दिख रही है.

बता दें कि गुजरात चुनाव के संदर्भ में अर्थव्यवस्था और विकास मॉडल पर जो बहस हो रही थी,वह स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी थी.लेकिन गुजरात के चुनावी माहौल में इस  सेक्स सीडी का आना एक तरह से ओछी राजनीति की दखलंदाजी ही माना जाएगा, जो लोकतंत्र के लिए हितकारी नहीं माना जा सकता.  हाँ ,इस सीडी कांड से राजनीति और मीडिया को चटपटा मसाला जरूर मिल गया है .नतीजे जो भी आए, लेकिन अंततः इसके दुष्परिणाम राजनीतिक दलों के साथ देश को भी भोगने पड़ेंगे,क्योंकि सामाजिक मर्यादाओं को तोड़ने की इज़ाजत न तो समाज देता है और न कानून.

यह भी देखें

जेटली गुजरात के लिए बोझ - यशवंत सिन्हा

गुजरात में गहलोत बने कांग्रेस के चाणक्य

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -