इंडियन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे वक़्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। T-20 वर्ल्डकप 2021 के उपरांत से हार्दिक निरंतर चर्चाओं में चल रहे है। एक बार फिर हार्दिक अपने खेल की बजाय दूसरे कारण से भी चर्चाओं में बने हुए है।
रेसलिंग की दुनिया में हार्दिक का हमशक्ल खिलाड़ी को देखा गया है। इस खिलाड़ी का नाम है कर्मलो हायेस। इसी कारण से दोनों खिलाड़ी खबरों में बन चुके है। खुद कार्मलो ने हार्दिक के साथ तस्वीर साझा कर उन्हें अपना कहा है। कार्मलो ने हार्दिक के साथ तस्वीर साझा करते हुए दोनों का नाम लिखा और हाथ मिलाने वाला इमोजी साझा किया।
कौन हैं कार्मलो हायेस?: 27 वर्ष के कार्मलो अमेरिका के रहने वाले हैं और फिलहाल एनएक्सटी नॉर्थ अमेरिकी चैंपियन हैं। वे डबल्यू-डबल्यू ई भी खेलते हुए नज़र आ चुके है। उनका असली नाम क्रिश्चियन ब्रिघम है, लेकिन कोर्ट में उन्हें कार्मलो हायेस के नाम से भी पहचाना जाता है। हार्दिक की तरह दिखने वाले कार्मलो ने ट्विटर पर लिखा कि हार्दिक के कारण से उन्हें भारत में लोकप्रियता मिल रही है। इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Carmelo Hayes Hardik Pandya.#HardikPandya #IndianCricketTeam pic.twitter.com/PSv2e209V3
CricTracker (@Cricketracker) February 24, 2022
स्विट्जरलैंड स्कीअर फेनी स्मिथ की अपील हुई मंज़ूर
सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप कौस्तव ने अधिबान को बराबरी पर रोका
Ind Vs SL: दूसरे T20 में बारिश बनेगी खलनायक ! टीम इंडिया के विजयी रथ में मौसम का विघ्न