श्रीलंका से मिली हार के बाद भड़के कप्तान हार्दिक पंड्या, कहा- अपराध है ये...

श्रीलंका से मिली हार के बाद भड़के कप्तान हार्दिक पंड्या, कहा- अपराध है ये...
Share:

नई दिल्ली: टीम इंडिया को पुणे में खेले गए दूसरे T20 मैच में 16 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य मिला था, मगर वह आठ पर 190 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली। अंतिम एवं निर्णायक मुकाबला शनिवार (7 जनवरी) को राजकोट में खेला जाएगा।

दूसरे T20 में शिकस्त के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या का दर्द छलक पड़ा। हार्दिक ने कहा कि टीम इंडिया ने पावरप्ले में बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही खराब प्रदर्शन किया। हार्दिक पंड्या का कहना है कि उनकी टीम ने बुनियादी गलतियां की, जो इस स्तर पर नहीं होनी चाहिए। हार्दिक पंड्या ने मुकाबले के बाद कहा कि, 'गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही के दौरान पावरप्ले ने हमें चोट पहुंचाई। हमने सामान्य गलतियां कीं, जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए। हमें बुनियादी चीजें सीखनी चाहिए, जिसे हम कंट्रोल कर सकते हैं। आपका दिन खराब हो सकता है, मगर बुनियादी बातों से दूर नहीं जाना चाहिए। इस परिस्थिति में यह बेहद कठिन है।'

बता दें कि, टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में कुल 12 अतिरिक्त रन दिए, जिसमें अर्शदीप सिंह की 5 नो-बॉल भी शामिल थी। हार्दिक पंड्या ने यह याद दिलाया इस तेज गेंदबाज ने पहले भी नो-बॉल डाले थे। हार्दिक यह कहने से भी नहीं कतराए कि नो-बॉल फेंकना क्राइम है। पंड्या ने कहा कि, 'पहले भी अर्शदीप नो-बॉल फेंकी है। यह किसी को दोष देने को लेकर नहीं है, मगर नो-बॉल फेंकना अपराध है।' 

इस दौरान हार्दिक ने सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की, जिन्होंने अक्षर पटेल के साथ छठे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करके भारत को मैच में बनाए रखा। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने डेब्यू मैच खेल रहे राहुल त्रिपाठी को सूर्यकुमार से आगे नंबर 3 पर बैटिंग करने क्यों भेजा, पंड्या ने कहा कि वह त्रिपाठी को एक ऐसी भूमिका देना चाहते हैं, जिसमें वह सहज हों। कप्तान ने कहा कि, 'चौथे नंबर पर सूर्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम में जो भी आता है उसे (त्रिपाठी) आप ऐसी भूमिका देना चाहते हैं, जिसमें वह सहज हो।'

बेहद दिलस्चप है कपिल देव की लव स्टोरी, रोमी को इस अंदाज़ में किया था प्रपोज़

'मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के चक्कर में अपनी हड्डियां न तुड़वा लेना..' उमरान मलिक की रफ़्तार पर बोले अख्तर

ख़त्म हुआ इंतज़ार ! फिर भिड़ेंगे भारत और पाक, इस टूर्नमेंट में 3 बार होगी टक्कर !

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -