इंदौर : किसान क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गुजरात पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल इंदौर पहुंचे इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राज्य के शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. हार्दिक ने किसानो की समस्या को उठाते हुए कहा कि मेरा मध्यप्रदेश में गुजरात की लड़ाई के बाद बार बार आने से प्रदेश के प्रशाशन को परेशानी होती है, मंदसौर में किसानों पर गोलियां चलना निंदनीय है. किसानों के हक की बात आती है तो में उनके लिए हमेशा लड़ने के लिए तैयार हूं.
मंदसौर हिंसा के दौरान जब हम पहुचे तो वहा जाने नही दिया गया. हार्दिक ने मांग की है कि किसानों का कर्ज माफ हो और किसान आयोग बनाना चाहिए और किसानों पर लगे हुए केस वापस लेना चाइए, लेकिन सरकार सरकार ऐसा नहीं करेगी. हमारी मांग है किसान को भी पेंशन मिलना चाहिए. हम प्रदेश में आएंगे बार बार आएंगे किसी को जो करना है वो कर ले. CM शिवराज ने काफी परेशान कर रखा है. आगामी दिनों में ग्वालियर में आम सभा करगे और 2018 तक कई रेलिया निकलेंगे. किसान की लड़ाई के लिए गुजरात और मध्यप्रदेश में लड़ेंगे.
लगातार हजारों किसानों ने आत्महत्या की है ये सरकार और हमारे लिए भी शर्म की बात है. पटेल ने कहा कि वो दो साल से लड़ रहे है. चुनाव लड़ने का शोख नही है और न ही कोई सोच है. लेकिन किसानो के लिए हमेशा लड़ेंगे. पूरे देश मे किसान धान उगा रहा है तो भी उसे नुकसान है. उसकी परेशानी नही देख रहे है. गुजरात मे अगर भाजपा को हराना है तो कांग्रेस का साथ देना होगा. लेकिन कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में हमारी मांगे रखेगा तो हम समर्थंन दे सकते.
अभी मेरी उम्र 23 साल की है. 2 साल से सीख रहा हूं और भी सीखूंगा. अगर मुझे चेहरा बनाना होगा तो पूरे देश का बनूंगा किसी एक दो स्टेट का नही में इस देश का नागरिक हूं. हार्दिक ने इशारे ही इशारे में कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रदेश में आया ही नही था उसके पहले ही विजयवर्गीय ने कहा कि हार्दिक किसानों को भड़का रहा है, यह कैसे हो सकता है. हार्दिक, हार्दिक ही है, कोई आतंकवादी नही हु. कही न कही माहौल बना रहे है.
Live : संसद में उठा मंदसौर हिंसा का मुद्दा, भारी हंगामे की बीच सदन की कार्यवाही स्थगित
मुआवजे के बाद भी नहीं थम रही किसान आत्महत्या,हितकारी योजना अमल में लाने का हो प्रयास
मानसून के दौर में कर्ज के बोझ से किसान परेशान, आखिर क्या है समाधान