नई दिल्ली : कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) के बाद अब उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकती हुई नजर आ रही है. शुक्रवार (06 सितंबर) को गिरफ्तारी से बचने हेतु कांग्रेस नेता हरीश रावत द्वारा सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया गया है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई द्वारा हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सीबीआई से इस एफआईआर को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट को भी अवगत कराया गया है. शुक्रवार (06 सितंबर) को हरीश रावत द्वारा सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने की गुहार लगाई गई है.
साथ ही आपको बता दें कि विधायक खरीद-फरोख्त स्टिंग मामले में सीबीआई द्वारा हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और इस केस को लेकर 20 सिंतबर को नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी. 2016 में सामने आए स्टिंग वीडियो मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया है. वहीं जांच एजेंसी द्वारा उत्तराखंड हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की अदालत को मंगलवार (03 सिंतबर) को सूचित किया गया था कि वह उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ स्टिंग वीडियो मामले में प्राथमिकी दर्ज करेगी.
VIDEO : विदेश में भी मोदी की सादगी ने जीता दिल, सोफा छोड़ कुर्सी अपनाकर लूटी महफ़िल
बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज, इनेलो के चार विधायकों ने दिया इस्तीफा