'किसी ख़ास व्यक्ति के हिसाब से नहीं चलाई जा सकती कांग्रेस..', किसकी तरफ है हरीश रावत का इशारा ?

'किसी ख़ास व्यक्ति के हिसाब से नहीं चलाई जा सकती कांग्रेस..', किसकी तरफ है हरीश रावत का इशारा ?
Share:

नई दिल्ली: प्रशांत किशोर इन दिनों कांग्रेस में एंट्री को लेकर सुर्ख़ियों में है. हाल के दिनों में प्रशांत की राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ मुलाकातों को लेकर कयासों का दौर जारी है. कांग्रेस के संबंध में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की योजनाओं पर सस्पेंस जारी है. ऐसे में पार्टी के दिग्गज नेता हरीश रावत ने कहा है कि एक कार्यकर्ता के तौर पर कांग्रेस में शामिल होने के लिए उनका स्वागत है. 

हरीश रावत ने कहा कि पार्टी को किसी खास व्यक्ति के नियंत्रण में नहीं रखा जा सकता, चाहे वह कितना भी सक्षम क्यों न हो. प्रशांत किशोर के बारे में पूछे जाने पर हरीश रावत ने कहा कि, 'कोई भी जो भारतीय नागरिक है, जिसे स्वतंत्रता आंदोलन और कांग्रेस के कुछ मूल्यों में यकीन है, वह पार्टी का सदस्य बन सकता है. ऐसे में प्रशांत किशोर भी कांग्रेस में आ सकते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि, हम हमेशा नए विचारों के लिए खुले हैं. किन्तु पार्टी किसी खास शख्स के हिसाब से नहीं चलाई जा सकती है. वो एक बहुत सक्षम व्यक्ति हो सकते हैं, किन्तु हम यह नहीं कह सकते कि अब आप हमारी तरफ से काम करें, हम काम करना बंद कर देंगे.'

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने आगे कहा कि, 'कांग्रेस के पास काम करने का एक बेहद लोकतांत्रिक तरीका है, जिसमें हर किसी की भूमिका है. यदि प्रशांत किशोर को लगता है कि वह कांग्रेस के जरिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, तो उनका हमेशा स्वागत है. मगर वह हमारे संविधान, हमारी परंपरा का पालन करेंगे यह भी बहुत स्पष्ट है.'

सॉफ्ट हिंदुत्व के रथ पर अखिलेश हुए सवार, क्या यूपी चुनाव में होगा बेड़ा पार ?

महाराष्ट्र में ओवैसी को बड़ा झटका, NCP में शामिल हुए AIMIM के 5 पार्षद

किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर हत्या मामले पर कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -