जींद : हरियाणा में चल रहे जाट नेताओं द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर किये जा रहे हिंसक प्रदर्शन के कारण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( Board of School Education Haryana - BSEH ) द्वारा 20 फरवरी को आयोजित की जाने वाली एचटेट लेवल-3 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
शिक्षक बनने के लिए हजारो की संख्या में आवेदन किये गए थे एचटेट लेवल3 की परीक्षा में हरियाणा की अधिकतर जिलो से परीक्षार्थी उपस्थित होंने वाले थे परीक्षा की नई तिथि की घोषणा जल्दी ही कर दी जाएगी.
जिलाधिकारी विनय सिंह ने बोर्ड के सचिव द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए कहा है की हरियाणा के कई जिलो में परीक्षा केंद्र बनाये गए थे, रास्ते बंद होने जैसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए शिक्षा बोर्ड द्वारा इस परीक्षा को स्थगित किए जाने संबंधी सूचना जिले के सभी उपायुक्तों को दी गई हैं, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति का सामना ना करना पड़े.