हार्ले डैविडसन के ग्राहकों के लिए खुशखबरी भारत में इस बाइक के खरीदने वालो के लिए सरकार नयी योजना लायी है जिसके अंतर्गत 1600 सीसी से अधिक क्षमता की हार्ले डेविडसन बाइक पर आयात शुल्क को 10 प्रतिशत से भी कम किया जा सकता है। अमीरीकी बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन का कहना है कि भारत में व्यापार बढ़ाने में उच्च आयात शुल्क बाधा बन रही है। कंपनी की मांग थी कि भारत में व्यापार के विस्तार के लिए आयात शुल्क में कटौती की जाए जिससे ग्राहकों को उचित कीमत पर बाइक मिल सके और कंपनी को भी शुल्क में बचत हो। जानकारी के अनुसार हार्ले डेविडसन की बाइक के लिए भारतीय कस्टम विभाग एक नई शुल्क श्रेणी जारी करेगी। इस नए श्रेणी में बाइक के लिए आयत कर को कम किया जाएगा।
इसके अलावा ध्यान देने वाली बात ये है की नए सिस्टम में 1600 सीसी से अधिक की बाइक पर आयत कर को 10 प्रतिशत से भी कम किया गया है। इससे पहले सभी इंजन क्षमता के कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के आयात पर शुल्क को 100 फीसदी से घटा कर 50 फीसदी कर दिया गया है। भारत में हार्ले डेविडसन की बाइक का बड़ा बाजार है। पिछले साल अप्रैल-दिसंबर के दौरान भारत में 800 सीसी से अधिक की बाइक आयत की गई जिनकी कुल कीमत 147 करोड़ रुपये थी।
यूरोप के तर्ज पर मैक्सी स्कूटर बर्गमन स्ट्रीट भारत में हुई लांच ......
मारुती सुजुकी ला रही ऑफ-रोड SUV , 5 डोर वैरिएंट्स के साथ मिलेंगे ख़ास फीचर्स
भारत में बिकने वाले इकलौती मोपेड TVS XL100 बीएस6 में हुई लांच,कीमत जान खुश हो जाएंगे