बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा को लेकर एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल जल्द अभिनेता के घर नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। मिली जानकारी के तहत हरमन बावेजा की पत्नी साशा रामचंदानी 4 महीने प्रेग्नेंट हैं। जी हाँ और कहा जा रहा है कपल दिसबंर में अपने पहले बच्चा का स्वागत करेगा।आप सभी को बता दें कि इस बारे में खुशखबरी हरमन बावेजा के एक करीबी सूत्र ने दी। जी दरअसल करीबी सूत्र का कहना है कि- 'साशा 4 महीने की गर्भवती हैं और बच्चे के दिसंबर में आने की उम्मीद है।'
जी दरअसल हरमन ने दिसंबर 2020 में साशा संग चंडीगढ़ में सगाई की थी और इसके बाद दोनों ने 21 मार्च 2021 को कोलकाता में एक गुरूद्वारे में शादी रचाई थी। वहीं अब शादी के एक साल बाद कपल ने फैंस को खुशखबरी दी, हालांकि, अभी कपल की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। अब अगर हम काम के बारे में बात करें तो हरमन बावेजा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म 'लव स्टोरी 2050' से की थी।
जी हाँ और इसके बाद हरमन ने प्रियंका के साथ 'विक्ट्री', 'ढिश्कियाऊं' और आशुतोष गोवारिकर की 'व्हाट्स योर राशी' जैसी फिल्मों में भी काम किया था हालाँकि उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई। वहीं हरमन की आखिरी फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई 'चार साहिबजादे: राइज ऑफ बंदा सिंह बहादुर' थी। दूसरी तरफ हरमन बाजवा की पत्नी साशा एक न्यूट्रीशन हेल्थ कोच हैं। दोनों को फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जाता है।
ट्रोलर्स पर फिर भड़के ललित मोदी, कार्टून शेयर कर कही ये बात
इस मशहूर अभिनेता के साथ लिव इन में रह रही है मुग्धा गोडसे
Video: आधी रात को स्कर्ट पहनकर फैंस से वीडियो कॉल पर बात करती है ये अदाकारा, दिया नंबर