नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) केंद्र के तीन कृषि कानूनों के एक साल पूरा होने पर इनके खिलाफ आज यानी शुक्रवार को दिल्ली में प्रदर्शन होने जा रही थी। हालाँकि इन सभी को दिल्ली के बॉर्डर पर पुलिस ने रोक दिया, लेकिन कुछ लोग किसी तरह दिल्ली में प्रवेश कर गये हैं। बताया जा रहा है दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर बैरिकेट लगाये हैं और अब अकाली दल के नेता बॉर्डर पर ही बैठे हैं और आगे की राणनीति पर विचार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस प्रदर्शन को देखते हुए कई रूट को डायवर्ट कर दिया है। एक मशूहर वेबसाइट की रिपोर्ट को माने तो कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों और दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच झड़प भी हुई है।
Strongly condemn Delhi police for sealing entry points to national capital & detaining @Akali_Dal_ workers reaching Gurdwara Rakabganj Sahib. Receiving phone calls & videos telling how Police trying to foil protest march to Parl against 3 Farm Laws. It's an undeclared EMERGENCY! pic.twitter.com/lhHwMMTtqa
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) September 17, 2021
आप सभी को बता दें कि बीते गुरूवार के दिन अकाली दल ने इस संबंध में जानकारी दी थी कि विरोध मार्च गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से संसद भवन तक निकाला जाएगा जिसका नेतृत्व शिअद प्रमुख सुखबीर बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल करेंगी। आप सभी को यह तो पता ही होगा कि तीनों कृषि कानून 17 सितंबर 2020 को संसद में पारित हुए थे और हरसिमरत ने इनके विरोध में केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में हाल ही में शिअद नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा, 'कई किसान मारे गए हैं और कई अभी भी राज्य की सीमाओं पर बैठे हैं लेकिन यह सरकार (केंद्र) उदासीन है। तीन कृषि कानूनों को निरस्त होने तक हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।'
My ardas to Guru Sahiban before marching towards Parliament House is to bless the farmer's movement with victory. Their long and hard ordeal has worn them out but their spirit remains intact. They deserve all the success in their fight for their rights. #KhatirKisaniDatteAkali pic.twitter.com/nUxzBqgRL5
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) September 17, 2021
इसके अलावा हरसिमरत कौर बादल ने इस घटना से जुड़ा वीडियो शेयर किया है और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना है कि, 'देश में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है।' आप देख सकते हैं हरसिमरत बादल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि, 'दिल्ली पुलिस द्वारा शहर के एंट्री प्वॉइंट्स सील करना और गुरुद्वारा रकाबजगंज पहुंच रहे अकाली दल के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना बहुत ही निंदनीय है। मेरे पास फोन कॉल और वीडियो आ रहे हैं। ये बताते हैं कि कैसे पुलिस तीन कृषि कानूनों के खिलाफ होने वाले इस मार्च को विफल करना चाहती है। यह एक अघोषित आपातकाल की तरह है।'
Massive participation in today's march shows the public's anger. Farmers have been protesting at the Delhi border for a year, but the Centre is keen on quashing them. We are proud to have quit the NDA. @Akali_Dal_ will continue to resist despotism. #KhatirKisaniDatteAkali pic.twitter.com/xWI39CtZwG
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) September 17, 2021
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को पूरा हुआ 1 साल, दिल्ली में आज भी जारी प्रदर्शन
भारती सिंह ने हर्ष लिंबाचिया के साथ मिलकर लॉन्च किया यूट्यूब चैनल