हरतालिका तीज के दिन राशि के अनुसार रंग पहनकर करें मन्त्र जाप

हरतालिका तीज के दिन राशि के अनुसार रंग पहनकर करें मन्त्र जाप
Share:

हर साल आने वाला हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. यह व्रत सुहागिन महिलाओं के साथ ही कुँवारी महिलाएं भी रखती है. ऐसे में सुहागिन स्त्रियों को भाद्रपद शुक्ल तीज के दिन अपने सुहाग की रक्षा के लिए हरतालिका का व्रत करने का विधान बनाया गया है. जी दरअसल यह व्रतों में सर्वश्रेष्ठ व्रत माना जाता है.

इस व्रत को करने से बहुत से लाभ होते हैं. जी दरअसल कहा है इस व्रत का महत्व ठीक वैसे ही हैं जैसे नदियों में गंगा, इन्द्रियों में मन, तारों में चंद्रमा श्रेष्ठ है. कहा जाता है हरतालिका तीज के दिन व्रत के साथ शिव जी की आराधना करना चाहिए और अपने राशि अनुसार रंग पहनकर उनके मंत्र का जाप करना चाहिए. आइए आपको हम बताते हैं राशि के अनुसार कौन सा रंग पहने और कौन से मंत्र का जाप करें.

राशि के अनुसार शिव जी की आराधना-

मेष- आज आप लाल वस्त्र पहनें और ॐ अंबिकानाथ नम: का जाप करें.

वृषभ- आज आप हरे वस्त्र पहनें व ॐ दिगंबर नम: का जाप करें.

मिथुन- आज आप चांदी रंग के साथ हरे वस्त्र पहनें व ॐ सोम नम: जपें.

कर्क- आज आप लहरिया वस्त्र पहनें व ॐ प्रभव नम: का जाप करें.

सिंह- आज आप ॐ हिरण्यरेता नम: का जाप करें व गुलाबी वस्त्र पहनें.

कन्या- आज आप ॐ पुराराति नम: व वराय नम: का जाप करें. हरे व पीला वस्त्र पहनें.

तुला- आज आप ॐ कामारी नम: का जाप करें और आसमानी रंग का वस्त्र पहनें.

वृश्चिक- आज आप ॐ सूक्ष्म- तनु नम: एवं प्रवराय नम: का जाप करें. गुलाबी व क्रीम वस्त्र पहनें.

धनु- आज आप ॐ स्थिराय नम: का जाप करें व सफेद पीला युक्त वस्त्र पहनें.

मकर- आज आप ॐ शिवाय नमः का जाप करें व लाल लहरिया पहनें.

कुंभ- आज आप ॐ गंगाधर नमः का जाप करें व कत्थई रंग का वस्त्र पहनें.

मीन- आज आप ॐ नर्मदेश्वर नमः का जाप करें व नीला वस्त्र पहनें.

रिश्वत ले-लेकर अधिकारी ने भर ली थी तिजोरी!, ऐसे हुआ खुलासा

शेयर बाजार में बिकवाली हावी, सेंसेक्स और निफ़्टी लुढ़के

केरल में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 50,000 के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -