कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस ने हरियाणा में दी दस्तक, तेजी से बढ़ रहा वायरस

कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस ने हरियाणा में दी दस्तक, तेजी से बढ़ रहा वायरस
Share:

हरियाणा में शुक्रवार को ब्लैक फंगस के 64 और नए मामले सामने आए है और करनाल में एक मरीज की जान चली गई है। गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 31, हिसार 19, सिरसा 5, पानीपत 3, भिवानी-फरीदाबाद 2-2, फतेहाबाद-पंचकूला-रेवाड़ी-रोहतक-सोनीपत व यमुनागर में 1-1 ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए है। वहीं, जींद से 10 संदिग्ध मरीजों को PGI रोहतक रेफर किया गया लेकिन इनकी पुष्टि नहीं हो सकी।

332 पहुंची अब तक मिले केसों की संख्या:  जंहा इस बात का पता चला है कि अब तक ब्लैक फंगस के कुल 332 मामले देखने को मिले है। इनमें अंबाला 7, भिवानी 12, फरीदाबाद 42, फतेहाबाद 6, गुरुग्राम 140, हिसार 37, जींद 2, करनाल 12, पलवल-यमुनानगर में 1-1, पंचकूला 5, पानीपत 11, रेवाड़ी 4, रोहतक 21, सिरसा 29, सोनीपत में 2 केस मिल चुके हैं।

बढ़ रही ब्लैक फंगस की रफ्तार, बढ़ता इंजेक्शन का इंतजार: मिली जानकारी के अनुसार बढ़ रहे ब्लैक फंगस के केस ने स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता को और भी बढ़ा दिया है। सबसे बड़ी चुनौती ये है कि ब्लैक फंगस के उपचार में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन B इंजेक्शन का स्टॉक भी गवर्नमेंट के पास कम है। साथ ही बाजार में इंजेक्शन नहीं मिलने की वजह से मरीजों की मुश्किल बढ़ रही है।

प्रदेश में रेमडेसिविर के 61,350 और 731 टोसिलिजुमैब इंजेक्शन का स्टॉक है। फिलहाल PGI रोहतक और मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस के मरीजों को मुश्किल का सामना करना पड़ा है। एक मरीज को रोजाना औसतन 6 इंजेक्शन लगते हैं। PGI रोहतक की एमएस डॉ. पुष्पा दहिया भी बोल चुकी है कि उनके पास दवा की कमी है और उन्हें मरीजों के हिसाब से अधिक इंजेक्शन की जरूरत है। 

वहीं, खुद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इस बात को स्वीकार कर चुके है। अब गवर्नमेंट ने फैसला लिया है कि ग्लोबल टेंडर से दवा खरीदी जानें वाली लेकिन टेंडर के बाद दवा कब मिलेगी, यह तिथि किसी के पास नहीं है। वहीं प्रदेश में मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।

इस राज्य में तेजी से बढ़ रहे टोने टोटके के मामले, अब तक हुई 28 मौतें

अखिलेश के गढ़ पहुंचे सीएम योगी, ऑक्सीजन प्लांट का अधूरा काम देख जाहिर की नाराजगी

ट्विटर ने लॉक किया 'लालू' की बेटी का अकाउंट, मोदी पर की थी अभद्र टिप्पणी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -