नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा जब से नोटबंदी का फरमान जारी हुआ हैं तब से ही लोगो को कैश के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं . कई जगह तो लोगो ने इस परेशानी से बचने के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का सहारा ले लिया हैं. अब इस कड़ी में हरियाणा सरकार का भी नाम जुड़ गया हैं.
हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन डिजिटल ट्रांजेक्शन करना अनिवार्य कर दिया हैं. नोटों की कमी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने ये कदम उठाया हैं. हरियाणा सरकार ने अभी हाल में एक आदेश जारी किया हैं. जिसके मुताबिक 'अधिकारियों और प्रबंधकों को यह निर्देश दिया जाता है कि वह स्वयं सात दिन के भीतर कम से कम एक ट्रांजैक्शन ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें.'
अपने इस फैसले पर हरियाणा सरकार ने कड़ा रुख अपनाया हैं सरकार द्वारा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह इन डिजिटल ट्रांजैक्शनों से संबंधित रिपोर्ट को तैयार कर संबंधित विभाग प्रमुखों को भेजें. इस आदेश के आते ही अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं व अपने स्टाफ को भी हफ्ते में कम से कम एक बार डिजिटल ट्रांजेक्शन करने को कहा हैं.