हरियाणा। हरियाणा राज्य में आध्यात्मिक यात्राओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ की गई है। हालांकि मध्यप्रदेश समेत कुछ राज्यों में इसी तरह की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पहले से ही चल रही है। मगर राज्यपर्यटन विभाग द्वारा तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से करीब 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को तीर्थ स्थलों के दर्शनों का लाभ प्रदान करने की योजना पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा और उनके सहयोगियों ने तैयार की है।
इस योजना के प्रारंभ होने पर 1 लाख वरिष्ठ नागरिकों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। इस मामले में मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि सभी धर्म के लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत 250 वरिष्ठ नागरिकों को एक तय स्थल पर भ्रमण की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंव टूरिज़्म काॅर्पोरेशन द्वारा प्रतिवर्ष 250 वरिष्ठ नागरिकों को निर्धारित स्थल पर भ्रमण करवाया जाएगा।
जाटों ने धनखड़ से की पक्की नौकरी और आरक्षण को लेकर मांग
हरियाणा की 14 साल की लड़की हुई सोशल मीडिया पर वायरल
सद्भावना के संदेश को फैलाना ही मानवता: सोलंकी