चंडीगढ़: इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों दल एसवाईएल के मामले को लटकाना चाहते हैं और उनकी कोई दिलचस्पी नहीं कि प्रदेश को एसवाईएल का पानी मिले और दक्षिणी हरियाणा की बंजर भूमि उपजाऊ हो सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा मात्र वोटों की खातिर एसवाईएल पर राजनीति कर रहे हैं और दोनों दलों का राष्ट्रीय नेतृत्व जहां इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है वहीं कांग्रेस व भाजपा के पंजाब के नेता एसवाईएल का जोरदार विरोध कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा को अलग राज्य बनवाने में चौधरी देवीलाल की सबसे अहम भूमिका रही और इनेलो हर हालत में प्रदेश को उसके हिस्से का पानी दिलाएगी। इसके लिए पार्टी को चाहे कोई भी बड़ी से बड़ी कुर्बानी क्यूं न करनी पड़े। जलयुद्ध के अंतर्गत इनेलो की ओर से प्रदेशभर में जनजागरण अभियान जारी है और नहर खुदाई के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नेता प्रतिपक्ष ने शुक्रवार को सोहना व पटौदी के हेलीमंडी में जनसभाओं को सम्बोधित किया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में 23 फरवरी को इस्माइलपुर पहुंचने का आह्वान किया ताकि प्रदेशवासियों को साथ लेकर जलयुद्ध के अंतर्गत इनेलो एसवाईएल की खुदाई कर सके।
नेता प्रतिपक्ष ने शुक्रवार को गांव बुआपुर मैदावास में बाबा मोहन राम के मंदिर में मूर्ति की स्थापना की। इस अवसर पर उनके साथ विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत सहित अनेक प्रमुख नेता मौजूद थे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा को अलग राज्य बने हुए 50 साल से ज्यादा समय हो गया है और आज भी प्रदेश अपने हिस्से के पानी से वंचित है। इनेलो नेता ने कहा कि हरियाणा किसी से खैरात नहीं मांग रहा बल्कि अपने हिस्से का पानी मांग रहा है और सर्वोच्च न्यायालय भी इस मामले में दो बार हरियाणा के पक्ष में फैसला दे चुका है। अब सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार एसवाईएल के अधूरे निर्माण को पूरा करवाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है।
और पढ़े-
जाटों के बेमियादी धरने पर हरियाणा में विशेष सतर्कता
कांग्रेस-भाजपा एसवाईएल पर कर रहे हैं राजनीति : चौटाला
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों की बढ़ेगी रिटायरमेंट उम्र
वाराणसी पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ बनाने वाले 4 बदमाशो को भेजा जेल