चंडीगढ़: हरियाणा के रोहतक में गोहाना रोड स्थित गोल चक्कर पर सोमवार दोपहर कैंटर ने बाइक सवार 3 लोगों को टक्कर मारी। टक्कर में 2 लोगों की घटनास्थल पर जान चली गई, जबकि महिला ने PGI में दम तोड़ दिया। कैंटर चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़कर भाग निकला।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक कार्रवाई में पता चला है कि पानीपत जिले के मतलौडा के नजदीकी गांव कवि निवासी ताराचंद अपनी पत्नी मनोज के साथ चमारिया गांव में अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ है। दोनों की आयु 50 वर्ष के करीब है। वे चमारिया गांव निवासी रणबीर सिंह के साथ बाइक पर दोपहर चमारिया गांव से शहर में आने के लिए निकले थे।
वीटा मिल्क प्लांट के नजदीक पीछे से आ रहे कैंटर ने टक्कर मारी। टक्कर लगने से बाइक कैंटर के आगे आई। रणबीर व ताराचंद की जहां घटना स्थल पर ही जान चली हो गई, जबकि मनोज ने PGI में दम तोड़ दिया। केस की जानकारी पाकर सुखपुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है।
भारतीय नर्स को यमन की अदालत ने सुनाई मौत की सजा, दिल्ली HC से परिजनों ने मांगी मदद
कांगो गणराज्य में एक रेल दुर्घटना में 75 लोगों की मौत
माँ ने 100 रुपए नहीं दिए, तो बच्चे ने लगा ली फांसी..., झाड़ू-पोछा लगाकर गुजारा करती थी गरीब माँ