पंचकूला : हरियाणा ने पहली पारी के आधार पर बढ़त की बदौलत झारखंड को शिकस्त देकर पहली बार राष्ट्रीय-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी जीत ली। हरियाणा ने अहान पोद्दार के 57 रन की मदद से पहली पारी में 247 रन बनाए।
कहीं डिप्रेशन में तो नहीं हार्दिक पांड्या, पिता ने किया इतना चौंकाने वाला खुलासा
ऐसा रहा मुकाबला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड के अभिषेक ने छह विकेट लिए। जवाब में हरियाणा के तेज गेंदबाज विवेक कुमार (5/59) और अनुज (5/53) की बदौलत प्रतिद्वंद्वी टीम को 66.1 ओवर में 186 रन पर समेट दिया। यह 61 रन की बढ़त अंत में निर्णायक साबित हुई। हरियाणा ने पारी घोषित करने से पहले 163.1 ओवर में नौ विकेट पर 502 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जीन्स ट्रेंड में फिर लौट रहा स्पोर्टी और ग्लैमरस लुक
बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पीयूष दहिया (64), निशांत सिंधू (53), पार्थ वत्स (70), युवराज सिंह (93) और सर्वेश रोहिल्ला (60) ने अर्द्धशतक जड़े। अंपायर के खेल रोकने तक झारखंड ने दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 93 रन बनाए थे। इसी के साथ हरियाणा ने झारखंड को शिकस्त देकर पहली बार राष्ट्रीय-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी जीत ली.
VIDEO : जीत के बाद सामने आया धोनी का गुस्सैल अंदाज, इस खिलाड़ी को लगाई मैदान पर फटकार
दो शतकों के बीच धोनी के 55 रनों ने लूटी महफ़िल, सहवाग ने कहा- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त