देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है और हर जगह हमे सफाई देखने को मिल रही है. अभियान चले या न चले लेकिन हमे हमारे देश साफ रखना चाहिए. शुरुआत अपने घर से करें. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस पर बिलकुल ध्यान नहीं देते और गन्दगी फैलते रहते हैं. उन्हें कितना भी समझा लो लेकिन उनके समझ में नहीं आता.
जितना उन्हें मना करो उतना ही वो उस बात को उल्टा समझते हैं और वही करते है जो नहीं करना चाहिए. तो ऐसे लोगों को सुधारने का भी अपना अलग तरीका होता है जिससे उन्हें सबक सिखाया जा सकता है. तो आइये दिखाते हैं आपको हथोड़ा सिंह की सफाई जो आजकल काफी चल रही है, आपको बता दे ये सफाई हाथ की भी है और देश की भी है. तो आइये आपको दिखा दे ये फनी वीडियो, जो है तो फनी लेकिन आपको बहुत कुछ सिखाएगा भी. देश में और अपने घर के बाहर कैसे रहना चाहिए, कितनी साफ सफाई करनी चाहिए ये ही हमे जानना ज़रूरी है.
हम आज भी हम सफाई तो करते हैं लेकिन सिर्फ अपने घर के सामने बाकि हम कहीं ध्यान नहीं देते. तो आइये आपको दिखा देते हैं ये काम का वीडियो जो आपको हंसाएगा भी और कुछ सिखाएगा भी. ये वीडियो यूट्यूब चैनल अमित भड़ाना ने शेयर किया है.