आज होगी हाथरस केस की सुनवाई

आज होगी हाथरस केस की सुनवाई
Share:

लखनऊ: हाथरस केस की सुनवाई आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में होने के लिए तैयार है। हाई कोर्ट में होने वाली इस सुनवाई के दौरान यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार सरकार की तरफ से उपस्थित होने वाले हैं। वहीं इस सुनवाई के दौरान डीएम हाथरस प्रवीण कुमार और निलंबित चल रहे एसपी विक्रांत वीर को हाई कोर्ट में इस मामले में उनके बयान वाले हलफनामे को पेश करना है। ऐसा भी माना जा रहा है कि हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में हाथरस केस की सुनवाई आज दोपहर में होने वाली है।

मिली जानकारी के अनुसार हाथरस केस का पीड़ित परिवार इस सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष पेश नहीं होने वाला है। जी दरअसल पीड़ित परिवार की वकील सीमा कुशवाहा कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद रहने वाली हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गृह मंत्रालय ने हाथरस की पीड़िता के परिवार को सुरक्षा तक दे दी है। पीड़ित परिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की सुरक्षा दी गई है। वैसे इससे पहले हाथरस पीड़ित परिवार की सुरक्षा यूपी पुलिस कर रही थी, जिसमें पुलिस ने 3 स्तरीय सुरक्षा पीड़ित परिवार को दे रखी थी।

वैसे हम आपको यह भी बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने जो सुरक्षा दे रखी थी उसमें पीड़ित परिवार के पूरे घर और गांव के रास्ते में 8 CCTV कैमरे, 18 पुलिस घर के पास जिसमें 2 इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर, 8 कांस्टेबल, 2 हेड कांस्टेबल, 4 लेडी कांस्टेबल के साथ ही एक प्लाटून (15 PAC के जवान) के जवान शिफ्ट में पीड़ित परिवार की सुरक्षा में लगे थे। इसी के साथ उत्तर पुलिस ने घर के सभी सदस्यों को 2-2 शैडो भी दे रखा था।

दिवाली पर नहीं होगी पटाखों की बिक्री, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

ट्रक से ले जा रहे थे युवक का शव, पुलिस ने दबोचा

बुलंदशहर में मतदान पर होगी पुलिस की नज़र

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -