मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने एक टिप्पणी में कहा कि खराब नेता पाना महाराष्ट्र की गलती नहीं है लेकिन उसके साथ बने रहना गलती है. हम आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी शिवसेना के साथ ट्विटर पर अमृता का वाक्य युद्ध चला था. जंहा दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी की निंदा की थी. इस ट्वीट का जवाब देते हुए अमृता ने मुख्यमंत्री को निशाने पर लिया था. इसके एक सप्ताह बाद अमृता की यह टिप्पणी आई है.
वहीं उन्होंने बीते शनिवार यानी 28 दिसंबर 2019 को कहा कि खराब नेता पाना महाराष्ट्र की गलती नहीं है लेकिन उसके साथ बने रहना महाराष्ट्र की गलती है. जागो महाराष्ट्र. हाल ही में शिवसेना के शासन वाले ठाणे नगर निगम ने अपना वेतन खाता एक्सिस बैंक से हटाकर एक राष्ट्रीयकृत बैंक में करने का निर्णय लिया. वहीं एक्सिस बैंक में अमृता वरिष्ठ पद पर हैं. इसके बाद उनकी टिप्पणी आई है. अपने ट्वीट में उन्होंने एक खबर भी टैग किया है, जिसमें यह कहा गया है कि वह शिवसेना नीत सरकार को लेकर अपनी आलोचना वापस नहीं लिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पत्या चला है कि कुछ दिनों पहले अमृता ने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस से शादी होने से पहले ये खाते एक्सिस बैंक को मिले थे, उस समय कांग्रेस-एनसीपी का शासन था. निजी बैंक भी भारतीय बैंक हैं और आधुनिक तकनीकी सेवा मुहैया कराते हैं. जंहा इस सरकार को तर्क के आधार पर सोचना चाहिए और बैंक (दूसरे बैंक में खाते हस्तांतरित करके) बदलकर, उन्होंने देवेंद्र और मुझे निशाना बनाया है. ऐसी भी खबर है कि एक्सिस बैंक के पास से महाराष्ट्र पुलिस विभाग का वेतन खाता जा सकता है जो सालाना 11000 करोड़ रुपये का है. उद्धव ठाकरे नीत सरकार इसे एक सरकारी बैंक में हस्तांतरित करने की तैयारी कर रही है.
पारस की गर्लफ्रेंड ने शादी की बात पर किया खुलासा, बताई पूरी सच्चाई
नोएडा की युवती को दिल्ली ले गया परिचित, किया दुष्कर्म
पुडुचेरी सीएम नारायणसामी को किरण बेदी का खुला खत, लगाए संगीन आरोप