सोमवार को रायपुर रेलवे स्टेशन से 75 लाख की नगदी और लगभग सात लाख रूपये की सोने की सिल्ली पकड़ी गई. इस पुरे मामले में आयकर विभाग ने बड़ा खुलासा किया है. बताया जाता है कि पकड़ी गई रकम किसी हरिकिशन अग्रवाल नाम के व्यापारी को ये रकम पहुंचाई जानी थी. इस मामले से जुडी ये खबर भी आयी है कि ओडिशा का कांग्रेस नेता हवाला की रकम लेकर रायपुर पहुंचा था.
हवाला से जुडी रकम कि मामले में जिस व्यवसायी का नाम सामने आया है. आयकर विभाग ने इस मामले में व्यवसायी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जांच में व्यवसायी की दुकान में तीस लाख कैश का भी पता चला है.
आयकर विभाग की जांच में व्यवसायी हरिकिशन की दूकान से मिले दस्तावेज से कुछ बड़े लेन-देन की बात भी सामने आयी है. विभाग अभी इन लेन-देन की जांच करने में लगा हुआ है. इस पुरे मामले में अभी आयकर विभाग हरिकेशन अग्रवाल से 110 करोड़ रूपये जब्त कर चुका है. इस रकम से जुड़ा एक अनुमान लगाया जा रह है कि आयकर विभाग व्यवसायी पर लगभग 115 प्रतिशत का आयकर लगा सकती है.
सीएम : जवानों के हौसले के बूते हमने 1600 किलोमीटर की सड़क बनाई है
जिला प्रशासन अब तक हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जांच करेगा
रायपुर से अभी भी नहीं चल पा रही है ये ट्रेनें