राजगढ: केन्द्रीय सडक परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मुख्य अतिथ्य एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कल मंगलवार को ब्यावरा में आयोजित कार्यक्रम में दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गो के शिलान्यास एवं लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न होगा।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 12 के तहत ब्यावरा से राजस्थान सीमा तक कुल 61 किलोमीटर लंबाई वाले टूलेन सडक मार्ग विथ पेब्ड शोल्डर पुनर्वास / उन्मुखीकरण बी.ओ.टी. आधारित परियोजना का लोकार्पण होगा। इस मार्ग की कुल निर्माण लागत 220.95 करोड़ रुपये है।
इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 03 ब्यावरा से देवास फोरलेन मार्ग जिसकी लंबाई 141.26 किलोमीटर है तथा निर्माण लागत 1583.79 करोड रुपये है। इसका शिलान्यास कार्यक्रम भी इस दौरान संपन्न होगा। यह कार्यक्रम ब्यावरा बाईपास मार्ग पर दोपहर 04 बजे से आयोजित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक तीन पर ब्यावरा से देवास के बीच फोरलेन बन जाने से ब्यावरा के साथ-साथ करनवास, पचोर, सारंगपुर, शाजापुर, मक्सी, देवास सहित मार्ग में आने वाले विभिन्न ग्रामों के नागरिकों को काफी सुविधा हो जायेगी।
और पढ़े-
मनमोहन पर लगाए माल्या की मदद के आरोप
चुनाव के 48 घंटे पहले ही बेन हो जाऐंगे Exit Polls