हेड कांस्टेबल को चालान काटना पड़ा महंगा, घर में घुसकर तोड़फोड़ और फायरिंग

हेड कांस्टेबल को चालान काटना पड़ा महंगा, घर में घुसकर तोड़फोड़ और फायरिंग
Share:

नई दिल्ली : राजधानी के छावला इलाके में बदमाशों ने एक ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल के घर में घुसकर तोड़फोड़ और फायरिंग करने के बाद लूटपाट की। इसकी वजह सिर्फ इतनी थी कि हेड कांस्टेबल ने इनका चालान काटा था। हेड कांस्टेबल की शिकायत पर छावला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। परन्तु अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

बिहार में पकड़ाई अवैध शराब की बड़ी खेप, दो आरोपी गिरफ्तार

भयंकर बहस भी हुई थी

इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी ने कहा कि पीड़ित हेडकांस्टेबल संजय कुमार की तैनाती कापसहेड़ा ट्रैफिक सर्किल में है। पीड़ित हेड कांस्टेबल अपने परिवार के साथ कुतुब विहार फेज वन गोयला डेरी में रहते हैं। शनिवार को संजय ने कापसहेड़ा इलाके में धुल सिरसपुर गांव के ही रहने वाले प्रताप गोदारा की बाइक का चालान कर दिया था। उसने रेडलाइट जंप कर दिया था जिसके बाद उसकी संजय से बहस भी हुई थी।

फैक्ट्री में नकाबपोश लुटेरों ने वर्करों को बंधक बना कर लूटे लाखों रुपये

धमकी देकर चला गया था 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देख लेने की धमकी देकर प्रताप वहां से चला गया। शनिवार रात जब संजय अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे तो प्रताप वहां आ गया और दोबारा संजय से लड़ने लगा। इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तो प्रताप वहां से भाग निकला और बाद में संजय के घर ही पहुंच गया और हंगामा किया।

एटीएम मशीन काटकर अंदर रखे 22.60 लाख रुपये उड़ा ले गए बदमाश

फैक्ट्री में नकाबपोश लुटेरों ने वर्करों को बंधक बना कर लूटे लाखों रुपये

यदि आपको भी कोई दिखाए पुलिस की आईडी तो हो जाइये सावधान

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -