इस समय हिमा दास का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है. इस प्रतिभावन खिलाड़ी हिमा दास ने महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में 15 दिन के अंदर ही चौथा स्वर्ण पदक हासिल किया है. चेक गणराज्य में चल रही टबोर एथलेटिक्स मीट में उन्होंने यह स्वर्ण पदक अपने नाम किया. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार
T20 World Cup 2020 : इस दिन होगा भारतीय टीम का पहला मैच
प्रतिस्पर्धा में हिमा दास ने मात्र 23.25 सेकेंड के समय के साथ टॉप पर रहीं. इससे पहले 19 साल की हिमा दास ने इसी महीने अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे. हिमा ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
MS Dhoni के संन्यास को लेकर कोच ने किया बड़ा खुलासा
प्राप्त जानकारी के लिए बता दे कि हिमा दास के अलावा 200 मीटर में ही वीके विस्माया 23.43 सेकेंड समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं, पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में मुहम्मद अनस ने अपना दूसरा स्वर्ण जीता. अनस ने 45.40 सेकेंड में स्वर्ण जीता. अनस ने 13 जुलाई को क्लाद्नो मीट में अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार के साथ स्वर्ण पदक जीता था. एथलीट हिमा दास ने अपनी सैलरी का आधा हिस्सा असम में आई बाढ़ से पीढ़ित हुए लोगों के हित के लिए रिलीफ फंड में दिया है.
अपने नाज़ायज़ संबंधों को लेकर अब्दुल रज़्ज़ाक का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आज हुई 23 साल की'बेन
स्टोक्स' ने एक्स्ट्रा रन नहीं देने की थी मांग, सामने आया बड़ा खुलास