विदेश में मोदी ने बनाया व्यस्त कूटनीति का नया रिकॉर्ड
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के विदेशी दौरे से रविवार रात नई दिल्ली लौट आए हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि विदेश यात्रा में समय का अधिकतम इस्तेमाल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पहले से ही जाना जाता है। लेकिन जी-20 देशों की बैठक के दौरान उन्होंने अर्जेंटीना में जो सक्रियता दिखाई है, वह एक रिकार्ड से कम नहीं है।
कालाधन मामला: स्विट्जरलैंड देगा दो भारतीय कंपनियों की जानकारी
नई दिल्ली: काला धन के खिलाफ अभियान में सरकार को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार बता दें कि स्विट्जरलैंड ने भारत सरकार के अनुरोध पर दो भारतीय कंपनियों और तीन व्यक्तियों की विस्तृत जानकारी देने की हामी भरी है। वहीं बता दें कि स्विट्जरलैंड पहले भी सुबूत देने पर खाताधारकों की जानकारी मुहैया कराता रहा है। बता दें कि उसने भारत से ऑटोमैटिक इन्फॉर्मेशन एक्सचेंज का समझौता भी किया है।
दिल्ली की आबोहवा हुई खतरनाक, एक्यूआई 302 दर्ज किया गया
नई दिल्ली: देश की राजधानी में इस समय वायु प्रदूषण का प्रकोप इतना तेज हो गया है। कि आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर एक्यूआई सोमवार को खतरनाक और बहुत खराब स्तरों के बीच होकर सुबह 10 बजे 302 दर्ज किया गया। वहीं बता दें कि दिल्ली के आनंद विहार और आरके पुरम में यह 400 के पार रहा।
हैदराबाद ने किया देश के पहले राष्ट्रपति को याद, 134वीं जयंती पर अर्पित की श्रृद्धांजलि
भारतीय इतिहास में डॉ राजेंद्र प्रसाद का काफी अधिक महत्व रहा है. डॉ राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे. पूरा देश आज इस महान नेता के जन्मदिवस पर उन्हें याद कर रहा है. ऐसे ही राजेंद्र प्रसाद को हैदराबाद में भी उनके जन्मदिन के मौके पर याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
फ्रांस: हिंसा हुई और भी रूद्र, गृहयुद्ध जैसे हालात, राष्ट्रपति को बुलानी पड़ी आपात बैठक
पेरिस. दुनिया भर में अपनी शांति और लोगों के बीच आपसी प्रेम की भावना के लिए मशहूर देश फ्रांस इस वक्त हिंसा और क्रोध की आग से धधक रहा है. इस देश के नागरिक सरकार द्वारा हाल ही में पेट्रोल-डीजल समेत कई अन्य वस्तुओं पर बढ़ाये गए टैक्स के विरोध में बेहद रूद्र विरोध प्रदर्शन कर रहे है जिस वजह से अब फ्रांस में गृहयुद्ध जैसे मंजर भी दिखने लगे है.
ख़बरें और भी
वेतन नहीं मिलने से नाराज पायलटों ने ड्यूटी पर आना छोड़ा, इस एयरलाइन को रद्द करनी पड़ी अपनी 14 उड़ानें
लगातार 12वें गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज की कीमतें
शेयर बाजार : अच्छी बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबारी हफ्ता, आज आया इतना उछाल