भारतीय टीम को आज शाम वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में त्रिवेंद्रम में खेलने उतरना है। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीत कर 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है। दूसरा मुकाबला जीतने के साथ ही भारत की सीरीज पर कब्जा हो जाएगा। वैसे दोनों टीमों को इस मैच में एक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
त्रिवेंद्रम (तिरुवनंतपुरम) के ग्रीनफील्ड स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मुकाबले से पूरे 20 ओवर खेले जाने की संभावना कम है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है। यह मैच भारत के लिए जितना अहम है उससे कहीं ज्यादा वेस्टइंडीज के लिए। भारत एक जीत के साथ सीरीज अपने नाम कर लेगी तो मेहमान टीम को सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरूरी है।
शायद पूरे 20-20 ओवर ना हो पाए मुकाबला
आज शाम को भारत और वेस्टइंडीज का टी20 मुकाबला देखने से पहले यहां के दर्शकों में एक बात का डर है। फैंस को इस बात का डर है कि बारिश की वजह से मैच का मजा किरकिरा ना हो जाए। मैच में बारिश के होने की आशंका है और इससे मैच भले रद ना हो लेकिन पूरे 20-20 ओवर का हो पाए इसपर संशय है।
स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम शानदार
इस मैदान की कमान बीजू के हाथों में है। वह यहां के पिच क्यूरेटर है और उन्होंने बताया है कि मैच में अगर बारिश की वजह से खलल पड़ती है तो उससे निपटने के सभी इंतजाम पक्के हैं। इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है और बारिश होने की सूरत में ग्राउंड स्टाफ को पता है कैसे का करना है। टर्फ के नीचे यहां पर कुल 3500 पाइप का इंतजार है तो बारिश रुकने के महज 30 मिनट के भीतर मैच को दोबारा शुरू किया जा सकता है।
विराट कोहली के एक इशारे पर बदल गया पूरा बल्लेबाजी क्रम
अमिताभ बच्चन ने गेंदबाजों को बोला, कोहली से पंगा मत लेना
बैलन डि ओर मतदान सूची में माने का चौथे स्थान पर आना शर्मनाक रहा :लियोन मेसी