#METOO : एमजे अकबर पर एक और महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप
नई दिल्ली. देश में पिछले कुछ समय से मीटू अभियान बहुत तूल पकड़ रहा है. देश के कई बड़े-बड़े नेताओं और अन्य हस्तियों का नाम इस अभियान के तहत सामने आ रहा है, लेकिन इन सभी में से इस अभियान की सबसे ज्यादा गाज केंद्र सरकार के विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर गिरी है. उनपर हाल ही में एक अन्य महिला ने भी यौन शोषण का आरोप लगाया है.
तितली तूफ़ान : मृतकों की संख्या हुई 27, सीएम ने किया मदद का एलान
भुवनेश्वर. कुछ दिनों पहले ही बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न हुए चक्रवाती तूफान ‘तितली’ ने ओड़िसा, आँध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल में भयंकर तबाही मचाई है. इस तूफ़ान की वजह से इन राज्यों में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हो गए है.
फेस्टिव सीजन से बाज़ार में आई रौनक, सेंसेक्स 297 तो निफ़्टी 72 अंक बढ़कर बंद
मुंबई: त्योहारों के सीजन नजदीक आने के साथ-साथ अब बाजार भी तेज़ी पकड़ने लगा है, आज लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स में उछाल देखने को मिला. सोमवार को सेंसेक्स 34864 पर बंद हुआ था, जो मंगलवार को 139 अंक बढ़कर 35004 पर खुला, एक समय तो बाजार में खरीदारी के चलते सेंसेक्स 35215 तक पहुँच गया था, उसके बाद कुछ बिकवाली के कारण सेंसेक्स निचे आया पर अंत में भी सेंसेक्स 297 अंक बढ़त के साथ 35162 पर टिके रहने में कामयाब रहा.
दिल्ली : सरकार की लापरवाही, NGT ने लगाया 50 करोड़ का जुर्माना
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रही है. इसे लेकर एक तरफ तो दिल्ली सरकार पड़ोसी राज्यों पर आरोप लगा रही है तो वही दूसरी तरफ वो खुद दिल्ली में ही प्रदूषण से निपटने के लिए लापरवाही बरत रही है. लेकिन अब दिल्ली सरकार को यह लापरवाही बहुत महँगी पड़ गई है.
#MEETOO : यौन शोषण का आरोप लगने के बाद फिरोज खान ने दिया NSUI अध्यक्ष पद से इस्तीफा
नई दिल्ली . देश में पिछले कुछ दिनों से मीटू अभियान बहुत सुर्ख़ियों में छा रहा है. इस अभियान के तहत देश में तक़रीबन सभी वर्गों और तबको की महिलाएँ अपने साथ अतीत में हुए यौन शोषण के मामलो का खुलासा कर रही है. इसके साथ ही देश की कई जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ कई नेताओं के ऊपर भी इस अभियान के तहत कई गंभीर आरोप लगे है.
ख़बरें और भी
#METOO : प्रिया रमानी बोली, अकबर की हर शिकायत से लड़ने के लिए तैयार हूं
कुछ दिन नहीं चलेंगी दिल्ली-हावड़ा रूट की कई ट्रेनें, हुई निरस्त
डिजिटल इंडिया : डेटा में सेंधमारी के मामलों में दुनिया में दूसरे स्थान पर आया भारत