सरकार और आरबीआई के बीच हो सकती है सुलह
नई दिल्ली: केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बीच पिछले काफी समय से चल रहा विवाद खत्म हो सकता है। जानकारी के अनुसार बता दें कि केंद्र और आरबीआई दोनों इसी पक्ष में हैं कि 19 नवंबर को होने वाली बोर्ड बैठक से पहले इसे निपटाया जाए। वहीं सूत्रों का दावा है कि सरकार आरबीआई के प्रति अपना रुख नरम कर सकती है और साथ ही सरकार एनबीएफसी के लिए स्पेशल विंडो की मांग भी नहीं करेगी।
राजस्थान चुनाव: जेएनयू में कंडोम मिलने की शिकायत करने वाले भाजपा नेता को नहीं मिला टिकट
जयपुर:राजस्थान में होने जा रहे चुनावों के लिए बीजेपी ने बुधवार को अपनी 31 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी थी. इस सूची में भी कई चर्चित चेहरों को जगह नहीं दी गई है. दूसरी सूची में जिन 15 विधायकों को टिकट नहीं मिले हैं, उनमें सर्वाधिक चर्चित नाम अलवर की रामगढ़ सीट से मौजूदा विधायक ज्ञानदेव आहूजा का है.
अमेरिका : तीन दिनों से जारी है 85 सालों की सबसे भीषण आग, 51 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लापता
वाशिंगटन. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक कहलाये जाने वाले देश अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में पिछले कुछ दिनों से एक भयंकर आग ने तबाही मचा रखी है. दरअसल अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में तीन दिन पहले एक भीषण आग लग गई थी और सैकड़ों दमकल कर्मियों की लाख कोशिशों के बावजूद भी इस आग पर आज तीसरे दिन भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है
मध्यप्रदेश चुनाव: राम मंदिर को लेकर दिग्विजय ने दिया बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर मसले पर विवादित बयान देकर एक बार फिर मामले को तूल दे दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनावी मौसम में ही भगवान राम को याद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने बयान में भाजपा के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा.
नरेंद्र मोदी का दोबारा पीएम बनना देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर : इंफोसिस प्रमुख नारायण मूर्ति
नई दिल्ली. देश में इस वक्त चुनावी माहौल बना हुआ है और देश की अधिकतर राजनैतिक पार्टियां इन चुनावों से पूर्व जनता को लुभाने की पुरजोर कोशिशों में लगी हुई है. इन सब के बीच इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को लेकर कुछ ऐसे बयान दिए है जो आगामी लोकसभा चुनाव में उनके पाले के वोट्स की संख्या बढ़ा सकते है.
ख़बरें और भी
महिला विश्व चैंपियनशिप: दिल्ली प्रदुषण के कारण इनडोर अभ्यास करने को मजबूर मुक्केबाज़
सबरीमाला विवाद: सुप्रीम कोर्ट के तुरंत सुनवाई से मना करने पर सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
children's day 2018 : देश भर की हस्तियों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को इस तरह दी श्रंद्धांजलि