मुंह की दुर्गंध दूर करता तुलसी का पत्ता, जानें अन्य लाभ

मुंह की दुर्गंध दूर करता तुलसी का पत्ता, जानें अन्य लाभ
Share:

तुलसी, जो हर घर में पाई जाती है. इसके सेहत के लाभ भी होते हैं. बता दें, तुलसी को विष्णुप्रिया भी कहा जाता है. जहाँ तुलसी के पौधे अत्यधिक मात्रा में होते हैं, वहाँ की हवा शुद्ध और पवित्र रहती है. तुलसी के पत्ते में एक विशिष्ट तेल होता है जो कीटाणुयुक्त वायु को शुद्ध करता है. सुबह खली पेट तुलसी का रस और पानी लिया जाय तो शरीर को कई लाभ होते हैं. आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. 

- जिस व्यक्ति के मुँह से दुर्गन्ध आती है वह यदि थोड़े बहुत तुलसी के पत्ते रोज़ खाये तो उसकी दुर्गन्ध दूर हो जाती है. 

- तुलसी शरीर की विधुत को बनाये रखती है तुसली की माला धारण करने वाले व्यक्ति को बहुत से रोगो के मुक्ति मिलती है. 

- त्वचा, मांस और हड्डियों के रोग दूर करने में सफ़ेद तुलसी का सेवन फायदेमंद है . 

- तुलसी की चाय पीने से ज्वर, आलस, सुस्ती और वात-पित्त विकार दूर होते है . 

- ज्वर की परेशानी में तुलसी, कालीमिर्च एवं शहद का मिश्रण कर गोलियाँ बना कर १-१ ग्राम सुबह, दोपहर, शाम व रात्रि में लेने से फायदा होता है. 

- प्रातः सायं तुलसी के रस और निम्बू का रस साथ मिला कर चेहरे पर लगाने से काले दाग दूर होते है और मुहासें भी खत्म होते है.

- मूर्छा होने पर तुलसी के रस में नमक डालकर नाक में बुँदे डालने से मूर्छा हटती है.

- तुलसी किडनी की कार्य शक्ति को बढ़ाती है, रक्त में स्थित कोलेस्ट्रॉल को नियमित करती है.

- हृदयरोग होने पर तुलसी कर सेवन फायदेमंद रहता है .

बार-बार लगती है भूख तो खीरे का करें सेवन, सेहत को मिलेंगे कई लाभ

चुटकी भर हींग दूर कर सकती है बड़ी परेशानियां

इस तरह के Dumbbell से करें एक्सरसाइज़ बना जाएँगी सुडौल आर्म्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -