अमरुद आपको भी पसंद होंगे. इसके कई फायदे भी होते हैं लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि इसके पत्ते भी काफी काम के होते हैं. अमरुद के पत्तो को खाना भी उतना ही फायदेमंद है जितना की अमरुद खाना. जानकारी दे दें, अमरुद के पत्तो मे एंटीऑक्सीडेंट, एन्टीबैक्टीरिअल और एंटीफ्लेमेन्ट्री गुण इसमें मे मौजूद होते है जो स्वास्थ्य समस्या को दूर करने मे सहायक होते है. तो चलिए इसके अलावा और भी बता देते हैं इसके फायदे.
1. अमरुद के ताज़े पत्तो के रस से त्वचा, बाल और स्वास्थ्य की देखभाल अच्छे से की जा सकती है.
2. अमरुद के रस से बनी चाय भी सेहत के लिए फायदेमंद होती है.
3. अमरुद के पत्तो से शरीर के बढ़ते वजन को भी घटाया जा सकता है.
4. अमरुद के पत्तो मे मोजूद योगिक बल्ड प्रेशर और हार्ट रेट की दर को भी कम किया जा सकता है.
5. पेचिस के इलाज के लिए भी अमरुद के पत्ते फायदेमंद होते है.
6. अमरुद के पत्ते शरीर मे सुकोर्ज़ और माल्टोज को सोखने का काम भी करता है, जिससे शुगर का स्तर बढ़ नहीं पाता है.
7. अमरुद के पत्तो के सेवन से बल्ड लिपिड, बल्ड कोलेस्ट्रोल का निम्न स्तर और अस्वस्थ ट्राइग्लिसराइड मे सुधार किया जा सकता है.
बारिश में आँखों के इन्फेक्शन से तुरंत पायें निजात
एक्यूप्रेशन तकनीक से दूर कर सकते हैं शरीर के दर्द
जानें सेहत के लिए कितना लाभकारी है दूध और केला..