आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है प्याज के छिलको से होने वाले स्व्स्थ लाभों के बारे में। जी हाँ , प्याज खाने से कई तरह के लाभ शरीर को मिलते हैं और प्याज की मदद से सुंदर त्वचा और लंबे-घने बाल भी पाए जा सकते हैं। प्याज के छिलकों को भी सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है और प्याज के छिलकों की मदद से कई रोगों को दूर किया जा सकता है। गला खराब होने पर आप किसी भी तरह की दवा का सेवन करने की जगह प्याज के छिलकों का प्रयोग करें। प्याज के छिलकों की मदद से गले को सही किया जा सकता है और गले की दर्द से आराम पाया जा सकता है। गला खराब होने पर आप थोड़े से प्याज के छिलके लेकर उन्हें पानी में उबाल लें। फिर इस पानी को छान लें और थोड़ा सा ठंड़ा कर लें। इसके बाद आप इस पानी को पी लें। प्याज के छिलकों का पानी पीने से गला एकदम सही हो जाएगा। दिन में दो बार इस पानी का सेवन करने से गले को तुरंत आराम मिल जाएगा।
ध्यान देने वाली बात ये है कि बैड कोलेस्ट्राल होने पर आप प्याज के छिलकों को पानी में भिगो लें और 8 घंटे बाद इस पानी का सेवन करें लें। ये पानी पीने से बैड कोलेस्ट्राल कम हो जाएगा। हालांकि इस पानी का स्वाद अच्छा नहीं होता है। इसलिए आप चाहें तो इस पानी के अंदर थोड़ा सा शहद भी मिला सकते हैं। नियमित रुप से ये पानी पीने से आपको कुछ ही दिनों में इसका असर देखने को मिल जाएगा और आपका बैड कोलेस्ट्राल का स्तर कम होने लग जाएगा। एलर्जी होने पर त्वचा पर दानें हो जाते हैं और इन दानों में खुजली की शिकायत भी हो जाती है। किसी चीज से एलर्जी होने पर आप प्याज के छिलकों के पानी से अपनी त्वचा को साफ कर लें। दिन में तीन बार इस पानी से त्वचा को साफ करने से एलर्जी सही हो जाती है और दानें बैठ जाते हैं। इतना ही नहीं खुजली भी दूर हो जाती है। इसलिए एलर्जी होने पर आप प्याज के पानी का प्रयोग जरूर करें।
सेहत का खजाना है ये एक मखाना, कई रोगो का है इसमें इलाज
नागपुष्प के आयुर्वेदिक औषधीय गुणों को नहीं जानते होंगे आप, कई बीमारी से देगा निजात
सर्दियों में जरूर करे अमरूद का सेवन, वजन कम करने से लेकर मिलेंगे ये सभी स्वस्थ लाभ