अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए ज्यादार लोग पपीते को पकने पर ही खाते है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कच्चा पपीता पके पपीते से अधिक लाभकारी होता है. जी दरअसल जिस तरह से पका हुआ पपीता सेहत के लिए फायदेमंद होता है उसी तरह कच्चे पपीते के भी सेहत के लिए काफी फायदे होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कच्चे पपीते को खाने के लाभ.
* कच्चा पपीता खाने के लाभ- कच्चा पपीता त्वचा की खूबसूरती निखारने के साथ ही त्वचा को बाहर-अंदर दोनों ही तरह से पोषण देता है.
* कच्चे पपीते में एंजाइम्स की मात्रा अधिक होने से जिससे प्रोटीन, फैट्स और कार्बोहाइड्रेट्स को संतुलित रखने में मदद मिलती है.
* अगर इंसान अपने पेट की सेहत को दुरुस्त रखना चाहता है तो कच्चा पपीता खाएं, क्योकि इससे पाचन तंत्र को मजबूती मिलती है. इसी के साथ यह डाइजेस्टिव ट्रैक्ट को स्वस्थ रखता है और इसमें फाइबर भी होता है, जो कब्ज, एसीडिटी, पाइल्स और डायरिया जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है.
* कच्चा पपीता पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण सेहत के लिए फायदेमंद होता है. इसी के साथ कच्चे पपीता की सब्जी बनाकर खाएं या सलाद के रूप में अपनी खुराक में शामिल कर सकते है. इससे आपको लाभ होगा.
* पपीता पका और कच्चा दोनों ही त्वचा के लिए फायदेमंद है और कच्चे पपीते में फाइबर होता है, जो त्वचा से टॉक्सिन्स को अवशोषित करता है. इसी के साथ इससे झुर्रियों, झाइयों, मुंहासों और पिग्मेंटेशन आदि की समस्या नहीं होती है.
'गेम ऑफ थ्रोन्स' के अभिनेता ने कोरोना वायरस से जीती जंग
केरल में गिरा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, क्या लॉकडाउन रहेगा जारी ?
क्या BCG वैक्सीन रोक सकती है कोरोना का असर ? जानिए क्या कहता है WHO