नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खात्मे के लिए विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है. इस बीच गुरुवार को देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान के 13वें दिन तक 25 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस वार्ता करते हुए दी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा हैं कि, ‘आज दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 25 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं. कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की तादाद घट रही है. देश में अभी कोरोना के 1,75,000 एक्टिव केस हैं. भारत में सबसे तेज 10 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है.’
बीते दिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया था कि वैक्सीन लगाने के बाद अब तक कुल 16 लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है और यह कुल लोगों का 0.0007 फीसद है. अब तक कुल नौ लोगों की मौत होने की सूचना है. इनमें से कोई भी मौत कोविड-19 टीकाकरण के चलते नहीं हुई है. कोरोना टीकाकरण के कारण गंभीर या गंभीर प्रतिकूल प्रभाव या मौत होने का कोई केस अब तक नहीं आया है.
लगातार पांचवें दिन गिरावट पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में आई 535.57 अंक की गिरावट
इस राज्य में पेट्रोल की कीमतों ने मारी सेंचुरी, 102 रुपए में मिल रहा एक लीटर
भारत के नए कृषि कानूनों से बढ़ सकती है किसानों की आय: आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री