हम रोजाना सुबह उठते ही सबसे पहले नित्य क्रियाओं को करते हैं. यानि हर रोज़ सुबह के वो काम जो जरुरी होते है. पहले के समय में लोगो के दिन की शुरुआत बड़े बुजुर्गो के आशीर्वाद और भगवान् को नमन करने से होती थी. वही आज के समय में लोगो के दिन की शुरुआत ही चैटिंग से होती है. यानि सुबह उठते ही आप सबसे पहले अपने मोबाइल को लेते हैं और उस पर कुछ समय बिताते हैं. लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें सुबह न ही किया जाये तो अच्छा है. जानिए उन बातों को.
ना करें ऐसी गलतियां
* जो लोग सुबह उठने के बाद तुरंत फोन का इस्तेमाल करने लगते है, उनका शरीर वास्तव में काफी कमजोर हो जाता है. आज के समय में इंसान को अपनी नींद से ज्यादा मोबाइल से प्यार है.
* सुबह उठने के बाद ज्यादातर लोग सीधा ब्रश करने लग जाते है. डॉक्टरों का कहना है कि सुबह उठने के बाद सबसे पहले दो गिलास गुनगुना पानी पीना चाहिए. इससे आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है.
* सुबह के नाश्ते में कभी तली हुई चीजों का इस्तेमाल न करे और केवल हल्की फुलकी चीजे ही खाएं. सुबह ऐसी चीजों का सेवन करे जिससे आपके शरीर को खूब ऊर्जा मिले.
रोज सुबह इन आदतों को बनाये अपने जीवन का हिस्सा, होंगे कई लाभ
होली के बाद कलर निकालने में ना करें मेहनत, आसान तरीकों से निकलेगा रंग